चंडीगढ़, पंजाब। मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा ड्रग माफियाओं पर नकेल कसने के साथ ही राज्य पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने लुधियाना में 20 किलो 800 ग्राम एम्फैटेमिन या क्रिस्टल मेथ (सिंथेटिक ड्रग, जिसे आइस के नाम से भी जानते हैं) बरामद किया है. इसके साथ ही 2 ड्रग तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. हालांकि मुख्य आरोपी पुलिस फिलहाल गिरफ्त से बाहर है. पुलिस ने बताया कि बरामद ड्रग आइस (सिंथेटिक ड्रग) के रूप में जाना जाता है. जब्त सिंथेटिक ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 200 करोड़ रुपए है. पुलिस महानिरीक्षक गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने बताया कि AIG स्नेहदीप शर्मा के नेतृत्व में लुधियाना के एसटीएफ की टीमों ने इस अभियान को अंजाम दिया.

आरोपी

ये भी पढ़ें: तरनतारन के बॉर्डर एरिया में BSF ने मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन, 14 करोड़ की हेरोइन बरामद

आरोपियों के नाम हरप्रीत सिंह उर्फ बॉबी और अर्जुन, दोनों टैक्सी ड्राइवर

गिरफ्तार लोगों की पहचान लुधियाना के हरप्रीत सिंह उर्फ बॉबी (40) और अर्जुन (26) के रूप में हुई है, जो टैक्सी चालक हैं. पुलिस ने मुख्य आपूर्तिकर्ता की पहचान लुधियाना निवासी विशाल उर्फ विनय के रूप में की है. IGP गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने कहा कि एक गुप्त सूचना के बाद कार्रवाई की गई. हरप्रीत और अर्जुन अपनी मोटरसाइकिल पर लुधियाना के बीआरएस नगर में आईसीई की आपूर्ति करने वाले हैं, ऐसी जानकारी मिली थी. इसके बाद इंस्पेक्टर हरबंस सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस दल ने छापा मारा और दोनों बीआरएस नगर से तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. आइस को एक बैग में छिपाया गया था.

ये भी पढ़ें: पंजाब विधानसभा का बजट सत्र: अवैध खनन पर हंगामा, केंद्र की अग्निपथ योजना और किसानों के ट्विटर अकाउंट बैन करने के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाएगी सरकार

मुख्य आरोपी विशाल कुमार उर्फ विनय की तलाश में छापेमारी

आरोपियों के खिलाफ मोहाली स्थित एएसटीएफ पुलिस स्टेशन में नशा तस्करी करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों से आईस के अलावा इलेक्ट्रॉनिक कंडा, मोटरसाइकिल और अन्य सामान बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पुलिस ने सराभा नगर के रहने वाले हरप्रीत सिंह उर्फ बॉबी, अंबेदकर नगर माडल टॉउन के रहने वाले अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीसरा आरोपी लेबर कॉलोनी जवाहर कैंप के रहने वाले विशाल कुमार उर्फ विनय की तलाश में पुलिस छापा मार रही है. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि दोनों ही टैक्सी ड्राइवर हैं. मुख्य आरोपी ही नशा लेकर आता था, जबकि वह उसके कहने के अनुसार नशे की डिलीवरी करते थे. आरोपी अर्जुन और मुख्य आरोपी सौतेले भाई हैं और पिछले 5 सालों से इस पेशे में हैं. इनका कनेक्शन अंतर्राज्यीय तस्करों से है.

ये भी पढ़ें: पंजाब में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, एक दिन में 3 मरीजों की मौत, देश में कोविड के 11,793 नए मामले, 27 मौतें