अमृतसर। पंजाब में लगातार पाकिस्तान ड्रग्स और हथियारों की तस्करी करने की कोशिश कर रहा है. अब पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिए नशे के सामान और हथियारों की तस्करी करने की कोशिश की जा रही है. हालांकि बीएसएफ ने इस नापाक कोशिश को नाकाम कर दिया है. अमृतसर में पाकिस्तान की तरफ से आए ड्रोन को BSF के जवानों ने मार गिराया. वहीं 14 करोड़ रुपए की हेरोइन को BSF ने जब्त कर लिया है.

ये भी पढ़ें: पंजाब में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, एक दिन में 3 मरीजों की मौत, देश में कोविड के 11,793 नए मामले, 27 मौतें

गश्त के दौरान बीएसएफ को सुनाई दी ड्रोन की आवाज

बता दें कि फिरोजपुर सेक्टर के अंतर्गत तरनतारन बॉर्डर पर रविवार-सोमवार की रात को पाकिस्तानी तस्करों ने एक बार फिर अपने ड्रोन को भारतीय सीमा में भेजा. इधर बीएसएफ के बटालियन 55 के जवान गश्त पर थे. इसी दौरान उन्हें सरहद पर ड्रोन की आवाज सुनाई दी. उन्होंने आवाज की दिशा में फायरिंग शुरू कर दी. गोलियां चलने के कुछ सेकेंड के भीतर ही ड्रोन की आवाज बंद हो गई.

ये भी पढ़ें: हॉकी ओलंपियन वरिंदर सिंह का निधन, मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित दिग्गज खिलाड़ी लंबे समय से चल रहे थे बीमार

2 किलो जब्त हेरोइन की कीमत 14 करोड़ रुपए

सुबह सीमा सुरक्षा बल और स्थानीय पुलिस ने मिलकर सर्चिंग ऑपरेशन चलाया. इसी दौरान खेतों में ड्रोन गिरा मिला. उसकी कुछ दूरी पर दो पैकेट्स भी मिले, जिसमें हेरोइन भरा हुआ था. जब्त हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 14 करोड़ रुपए है. 2 किलो हेरोइन जब्त किया गया है.

ये भी पढ़ें: पंजाब विधानसभा का बजट सत्र: अवैध खनन पर हंगामा, केंद्र की अग्निपथ योजना और किसानों के ट्विटर अकाउंट बैन करने के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाएगी सरकार