चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा का बजट सत्र फिलहाल चल रहा है. 30 जून तक बजट सत्र चलेगा. आज विधानसभा में राज्य में हो रहे अवैध खनन पर जमकर हंगामा हुआ. खनन मंत्री हरजोत बैंस ने पिछली कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. इसे लेकर पूर्व खनन मंत्री सुख सरकारिया ने विरोध जताना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि पिछली बातों के बजाय आय बढ़ाने की बात करो. इस पर विपक्षी दल नेता प्रताप बाजवा ने कहा कि मंत्री को बजट बहस में हिस्सा लेने का अधिकार नहीं है. इस पर वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और दोषी चाहे कितने भी रसूख वाला क्यों न हो, उसे नहीं बख्शा जाएगा.

पंजाब विधानसभा में सीएम भगवंत मान

पिछली सरकारों पर भ्रष्टाचार का आरोप

खनन मंत्री हरजोत बैंस ने कहा कि मई 2017 में 102 खड्‌डों की अलॉटमेंट हुई. 2018 में माइनिंग पॉलिसी लाए, जिसमें पंजाब को 7 ब्लॉक में बांटा गया. उन्होंने कहा कि ठेकेदार 25% पहले जमा कराएगा और 25% बैंक गारंटी रखेगा. अगले क्वार्टर के 15 दिन पहले पेमेंट करेगा. 3 साल में 625 की जगह 425 करोड़ क्यों आया ? बैंक गारंटी क्यों सीज नहीं गई. हमारी सरकार बनने के बाद 25 करोड़ की बैंक गारंटी सीज की गई. 202 खड्‌डों की नीलामी हुई, उसमें से सिर्फ 43 चल रही हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि सिर्फ पैसा खाने के लिए नीलामी की गई. इस आरोप पर पूर्व खनन मंत्री सुख सरकारियों ने कहा कि पहले मंत्री कुलदीप धालीवाल भी कहते थे कि अजनाला में अवैध माइनिंग हो रही है, धालीवाल वहां भी गए थे, लेकिन फिर डेढ़ साल चुप क्यों रहे? इस पर शिक्षा मंत्री मीत हेयर ने सुख सरकारिया पर निशाना साधते हुए कहा कि वे मंत्री थे और अवैध माइनिंग हो रही थी, तो उन्होंने क्या किया.

पंजाब विधानसभा

ये भी पढ़ें: पंजाब में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, एक दिन में 3 मरीजों की मौत, देश में कोविड के 11,793 नए मामले, 27 मौतें

पंजाब विधानसभा में गूंजा अग्निपथ योजना

वहीं विधानसभा में केंद्र सरकार की सेना भर्ती की अग्निपथ योजना का मुद्दा भी गूंजा. नेता विपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने यह मुद्दा उठाया. सीएम भगवंत मान ने कहा कि इसके खिलाफ प्रस्ताव लाया जाएगा. इसके बाद कांग्रेस विधायक सुखपाल खैहरा ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के SYL गीत को यूट्यूब से बैन करने और किसान एकता मोर्चा एवं ट्रैक्टर टू ट्विटर अकाउंट बैन करने का भी मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि इस संबंध में निंदा प्रस्ताव लाया जाना चाहिए. इस पर सीएम भगवंत मान ने कहा कि अगर कोई आवाज बंद की जाती है, तो हम उसके खिलाफ हैं. देश में अभिव्यक्ति की आजादी है. ये हमारा संवैधानिक अधिकार है, इसलिए अगर कोई इसे दबाने की कोशिश करता है, तो इस संबंध में भी प्रस्ताव लाएंगे.

ये भी पढ़ें: हॉकी ओलंपियन वरिंदर सिंह का निधन, मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित दिग्गज खिलाड़ी लंबे समय से चल रहे थे बीमार

बीजेपी विधायक अश्विनी शर्मा ने किया पलटवार

इधर पंजाब के बीजेपी विधायक अश्विनी शर्मा ने कहा कि बाजवा सिर्फ विरोधी दल होने की वजह से अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे हैं. सरकार सेना में भर्ती होने वाले युवक को 10वीं के बाद पढ़ाई कराएगी. युवाओं के पास 3 साल बाद 47 लाख रुपए होंगे, जिसका इस्तेमाल वे अपनी मर्जी से आगे के रोजगार या पढ़ाई के लिए कर सकते हैं.