चंडीगढ़। पंजाब में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. पिछले 24 घंटे में 3 लोगों की मौत कोरोना से हो गई है. राज्य में कोरोना के 131 नए मरीज मिले हैं. जिन 3 मरीजों की मौत कोरोना से हुई है, वे फिरोजपुर, लुधियाना और मोहाली के रहने वाले हैं. वहीं जालंधर, लुधियाना और पटियाला में 6 मरीजों की गंभीर हालत को देखते हुए ICU में शिफ्ट किया गया. अब ICU में कुल 7 मरीज हो गए हैं. वहीं 17 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखे गए हैं. पंजाब में कोरोना पॉजीटिविटी रेट 2.02% रहा. जिसके बाद एक्टिव केसों की गिनती 921 पहुंच गई है. राज्य सेहत विभाग ने कल 6,363 कोविड सैंपल लेकर 6,475 टेस्ट किए गए.

इन शहरों में मिले इतने कोरोना केस

पंजाब में मोहाली में पिछले 24 घंटे में 42 मरीज मिले. लुधियाना में 1.18% पॉजीटिविटी रेट है. यहां 30 मरीज मिले. बठिंडा जिले में कुल 22 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें 11 मरीज पॉजिटिव आए. यहां पॉजीटिविटी रेट 50% रहा. जालंधर और पटियाला में 11 केस मिले.

ये भी पढ़ें: हॉकी ओलंपियन वरिंदर सिंह का निधन, मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित दिग्गज खिलाड़ी लंबे समय से चल रहे थे बीमार

देश में कोविड के 11,793 नए मामले, 27 मौतें

वहीं भारत में मंगलवार को कोविड-19 के 11,793 नए मामले दर्ज किए गए और फिर 27 मौतें हो जाने की रिपोर्ट दी गई है. यह संख्या सोमवार को बीते 24 घंटे के दौरान दर्ज हुए 17,073 मामलों से कम है. ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए. इसी अवधि में कोरोना वायरस से 27 लोगों की मौत हो गई, जिससे देशभर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,25,047 हो गई. वहीं महामारी से 9,486 मरीज ठीक हो गए.

ये भी पढ़ें: पंजाब पुलिस ने युवक को बीच सड़क मारी गोली, बीजेपी नेता तजिंदर सिंह बग्गा ने वीडियो किया शेयर, राज्य की AAP सरकार पर साधा निशाना

देशभर में किए गए कुल 4 लाख 73 हजार 717 कोविड टेस्ट

देशभर में कोविड-19 से उबरने वाले मरीजों की संख्या 4,27,97,092 हो गई है. नतीजतन, रिकवरी रेट 98.57 प्रतिशत रहा. इस बीच डेली पॉजिटिविटी रेट भी घटकर 2.49 फीसदी रह गया है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट फिलहाल 3.36 फीसदी है. इसी अवधि में देशभर में कुल 4,73,717 कोविड टेस्ट किए गए, जिससे टेस्टों की कुल संख्या बढ़कर 86.14 करोड़ से अधिक हो गई.

ये भी पढ़ें: Punjab Government Budget: राज्य में 16 मेडिकल कॉलेज स्थापित करेगी भगवंत मान सरकार, कुल संख्या हो जाएगी 25, 117 मोहल्ला क्लीनिक भी खोले जाएंगे