लखनऊ. विधानसभा में सदन को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संबोधित कर रहे हैं. सदन में प्रयागराज में राजूपाल हत्याकांड के गवाह की हत्या के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जीरो टॉलरेंस के तहत किसी को छोड़ा नहीं जाएगा. जल्द ही इसके परिणाम दिखाई देंगे. सरकार जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही. उन्होंने कहा कि जो दोषी होंगे सख्त सजा मिलेगी.

इसे भी पढ़ें- अखिलेश यादव ने शेयर किया उमेश पाल के मर्डर का CCTV फुटेज, कहा- सरकार की झूठी छवि का सच्चा एनकाउंटर

सदन को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा अपराधियों को संरक्षण देती है. माफिया को गले में सपा हार पहनाती है. सपा के लोग माफिया के सरपरस्त हैं. अपराध के अलावा इन लोगों ने कुछ सीखा नहीं. उन्होंने कहा कि माफिया को मैं मिट्टी में मिला दूंगा. माफिया सपा के सहयोग से MP/MLA बना. माफिया को सरकार मिट्टी में मिला देगी. चोरी और सीनाजोरी साथ-साथ नहीं चलेगी.

इसे भी पढ़ें- उमेश पाल डबल मर्डर केस में अतीक अहमद के सभी बेटों के साथ कुल 9 पर FIR दर्ज

वहीं सदन में भाषण के दौरान सीएम योगी और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव में नोंकझोक हुई. सदन में अखिलेश यादव ने उमेश पाल हत्याकांड का उठाया. अखिलेश यादव ने कहा कि कहां है जीरो टॉलरेंस की नीति, दिनदहाड़े बम चल रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- उमेश पाल की हत्या पर अखिलेश यादव बोले- सरकार जिम्मेदार

विधानसभा में सीएम योगी अपने संबोधन के दौरान कहा कि राज्यपाल सदन को संबोधित कर रही थीं तब सदन में हंगामा और नारेबाजी की गई. महिला का ये लोग सम्मान नहीं कर सकते. गो-बैक, गो-बैक के सदन में नारे लगाए गए. स्टेट गेस्ट हाउस की घटना सपा काल में हुई. उन्होंने कहा कि सपा शासन में ये लोग कुछ नहीं कर पाए. आज डबल इंजन की सरकार चल रही है. बिना भेदभाव के काम चल रहा,विकास हो रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- राजू पाल हत्याकांड: मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या, हमले में एक गनर की भी गई जान

सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है. गन्ना उत्पादन में यूपी नंबर वन है. उज्ज्वला कनेक्शन देने में हम नंबर वन है. एक्सप्रेस-वे में यूपी नंबर वन हैं. पेंशन योजना में हम नंबर वन हैं. एक जिला एक मेडिकल कॉलेज वाला यूपी है. वहीं उन्होंने कहा कि सपा पर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पेशेवर माफिया के सरपरस्त हैं. पूरा प्रदेश इस बात को जानता है.

इसे भी पढ़ें- Multibagger Auto Stock: इस शेयर ने बाजार में मचाई धूम, निवेशकों ने की बंपर कमाई, जानिए कितने प्रतिशत की आई उछाल…