कोरबा. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के सुप्रीमो अजीत जोगी की प्रस्तावित सभा स्थल को निरस्त कर वहां मुख्यमंत्री रमन सिंह की सभा आयोजित करने से आक्रोशित पार्टी कें पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने आज जिला कार्यालय में कोरबा लोकसभा प्रभारी ज्ञानेन्द्र उपाध्याय की उपस्थिति में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का विरोध करने एवं उन्हें काला झण्डा दिखाने का निर्णय लिया। बैठक में भारी संख्या में पार्टी कें पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के कोरबा लोकसभा प्रभारी ज्ञानेन्द्र उपाध्याय ने इस अवसर पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग इस बात को लेकर अच्छी तरह से वाकिफ थे कि 19 तारीख को प्रस्तावित मुख्यमंत्री की सभा के ठीक दूसरे दिन 20 तारीख को उसी मैदान पर यदि अजीत जोगी की सभा होगी तो वहां उमड़ने वाली भीड़ की कोरबा सहित समूचे प्रदेश में इसकी चर्चा होगी. उन्हे यह भी मालूम था कि रायपुर एवं पेण्ड्रा में उमड़ी भीड़ की तरह यहां कि सभा में भी भारी भीड़ आयेगी जबकि मुख्यमंत्री की सभा में सारी सरकारी मशीनरी का उपयोग करने के बावजूद भी भीड़ नही उमड़ेगी. उन्होंने आगे कहा कि इसी डर से भाजपाइयों ने मुख्यमंत्री की प्रस्तावित 19 तारीख की सभा को 20 तारीख कर दिया, एवं पन्द्रह दिनों पूर्व से आरक्षित किये गये घंटाघर मैदान का आरक्षण निरस्त करवा दिया. इसके अलावा जोगी की सभा में लोगों को लाने ले-जाने बुक किये गये लगभग 100 बसों को भी मुख्यमंत्री की सभा के लिए रोक लिया गया.
आज की बैठक में एक मत होकर निर्णय लिया गया कि सैकड़ों की संख्या में उपस्थित होकर मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की सभा स्थल में उनके कार्यक्रम का विरोध करने के साथ-साथ उन्हें सभी लोगों द्वारा काला झण्डा दिखाया जायेगा. आज की इस बैठक में जिले के सभी पदाधिकारियों सहित जिलाध्यक्ष शिव अग्रवाल, रामपुर विधानसभा प्रभारी अर्चना उपाध्याय, कोरबा विधानसभा प्रभारी पवन अग्रवाल, कटघोरा विधानसभा प्रभारी दीपनारायण सोनी, जिला उपाध्यक्ष सुगना बर्मन, संजय झा, राकेश विश्वकर्मा सहित ब्लाक अध्यक्ष वैभव शर्मा, विशाल शुक्ला, नंदलाल साहू, रामकुमार ठाकुर, भरत साहू, विन्नी राव सेलार, दीपक वर्मा, आशिष गुप्ता, मंसूर शेख, मोहसीन मेमन, मिर्जा आसिफ, समदअली (बल्लू), अकरम खान, कौशिल्या सोनी, लुकेश्वरी भारद्वाज, सेक्टर प्रभारी एवं भारी संख्या में बूथ प्रभारी उपस्थित थे.