भानुप्रतापपुर. आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में भाजपा का प्रत्याशी को बैठक बीच में छोड़ कर जाना पड़ा . भानूप्रतापुर से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी देवलाल दुग्गा पर आदर्श आचार संहिता का मामला दर्ज किया गया है. देवलाल दुग्गा सुरुगदोह में बिना अनुमति के चुनावी बैठक संबोधित कर रहे थे. निर्वाचन आयोग को भनक लगने पर मौक पर उड़नदस्ता दल को भेजा. मौके पर पहुंची टीम ने जब अनुमति पत्र मांगा तो नहीं मिला. अनुमति पत्र नहीं होने के कारण उड़नदस्ता टीम के द्वारा मौके से टेंटट, दरी, दो बंड़ल गमछा के साथ कई सामग्री जब्त किया है.
बता दें कि उड़नदस्ते टीम की शिकायत पर कोडेकुर्से पुलिस ने आयोजक भाजपा महामंत्री जगत और विजय पटेल के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया. उन्हें पांच घंटे तक थाने में बिठाकर रखा और शाम 7 बजे छोड़ा. उडनदस्ता टीम की कार्रवाई को देखते हुए दुग्गा बैठक को बीच में ही छोड़कर चले गए. जाने से पहले उन्होंने वरिष्ठ अफसरों से कार्रवाई करने वालों की शिकायत करने की बात कही. कार्रवाई के दौरान कार्यकर्ताओं-पदाधिकारियों और तहसीलदार के बीच जमकर बहस भी हुई.