मुंबई। इन दिनों देशभर में एक ही फिल्म की चर्चा है, वह है विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स. इस पर तमाम सेलिब्रिटिस, खासतौर से बॉलीवुड सेलिब्रिटिंस की राय मांगी जा रही है, जो नहीं देना चाह रहे हैं, उनके भी हलक में उंगली डालकर बुलवाया जा रहा है. मरता क्या न करता ऐसी स्थिति में बॉलीवुड सेलिब्रिटिस भी अच्छी-अच्छी बाते कर रहे हैं. लेकिन इनमें से एक शख्स ऐसा है, जो फिल्म से नफरत कर रहे हैं, और बाकी को छोड़िए खुद विवेक अग्निहोत्री इस नफरत के लिए उन्हें अपना प्यार दे रहे हैं.

राम गोपाल वर्मा ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ का रिव्यू करते हुए बताया कि उन्होंने अपने करियर में पहली बार किसी फिल्म का रिव्यू कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं फिल्म के सब्जेक्ट या विवादित कॉन्टेंट का रिव्यू नहीं करता. मैं एक फिल्ममेकर के तौर पर रिव्यू करना चाहता हूं कि फिल्म कैसी बनी है. इसके बाद राम गोपाल वर्मा ने फिल्म की स्टोरी टेलिंग से लेकर किरदारों तक सबकी जमकर तारीफ की. उन्होंने फिल्म में अनुपम खेर के परफॉर्मेंस की तारीफ भी की.

राम गोपाल वर्मा कहते हैं कि कश्मीर फाइल्स ने हर नियम को ध्वस्त कर दिया. फिल्म में स्टार्स नहीं हैं. डायरेक्टर ने दर्शकों को इम्प्रेस करने की जरा भी कोशिश नहीं की, जो कि हर फिल्ममेकर करता है. उन्होंने यह भी कहा कि अब जब भी कोई डायरेक्टर फिल्म बनाने की कोशिश करेगा तो द कश्मीर फाइल्स का रिफरेंस लेगा और इसे स्टडी करेगा.

इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ विधानसभा : ज़िला पंचायत सीईओ समेत वन विभाग के 14 अधिकारी-कर्मचारी निलंबित, मंत्री सिंहदेव ने सदन में की घोषणा, पुलिया- स्टॉपडेम निर्माण में हुई थी अनियमितता…

आखिर में वे कहते हैं, मुझे कश्मीर फाइल्स से नफरत है क्योंकि इसने वो सब बर्बाद कर दिया, जो मैंने सीखा था, जो मुझे लगता था कि सही है. अब मैं पीछे जाकर खुद को रीइनवेंट नहीं कर सकता न फिर से सोच सकता हूं. इसलिए मुझे द कश्मीर फाइल्स से नफरत है चाहे वह डायरेक्टर हो, एक्टिंग स्टाइल हो या इसका स्क्रीनप्ले हो. द कश्मीर फाइल्स से जुड़े हर इंसान से मुझे नफरत है लेकिन मुझे विवेक अग्निहोत्री से प्यार है कि उन्होंने यह फिल्म बनाई. विवेक ने रामगोपाल वर्मा के फिल्म रिव्यू पर कहते हैं कि आपको द कश्मीर फाइल्स से नफरत है, और इसीलिए मुझे आपसे प्यार है.

इसे भी पढ़ें : Video : रात 11 बजे काम खत्म करने के बाद हर रोज प्रदीप लगाता है 10 किमी की दौड़, वजह सुनकर आप भी करेंगे जज्बे की तारीफ…