The Kerala Story फिल्म को लेकर तरह तरह की रिपोर्ट्स सामने आ रही है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में आप भले ही लड़कियों के इतनी बड़ी संख्या में गायब होने की बात हजम ना कर पाएं लेकिन इस बात से इनकार भी नहीं कर पाएंगे कि इस फिल्म में जो मुद्दा उठाया गया है वो सच के काफी करीब है.

5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही ‘द केरला स्टोरी’ (The Kerala Story ) केरल में हिंदू और ईसाई लड़कियों की कहानी है, जिन्हें पहले लव जिहाद में फंसाया गया और बाद में ISIS आतंकवादी बनने के लिए इराक, सीरिया और अफगानिस्तान भेजा गया.

द केरला स्टोरी (The Kerala Story) के ट्रेलर शालिनी उन्नीकृष्णन नाम की एक हिंदू महिला की कहानी से शुरू होती है. ये किरदार अदा शर्मा द्वारा निभाया गया है. शालिनी अपने चार अन्य दोस्तों के साथ रह रही है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे अदा की एक दोस्त आईएसआईएस भर्ती करती है और कैसे वह दूसरी लड़कियों को इस्लाम अपनाने के लिए ब्रेनवॉश करती है. ट्रेलर में और भी बहुत कुछ है जो लोगों का मन विचलित कर रहा है.

वहीं फिल्म ‘ The Kerala Story’ पर केरल के मुख्यमंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. केरल सरकार द्वारा फिल्म की आलोचना की गई. ट्रेलर की रिलीज के बाद इस फिल्म को केरल सरकार के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. केरल मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने इसे एक प्रचार फिल्म कहा है, उन्होंने कहा कि यह संघ परिवार द्वारा राज्य में चुनावी राजनीति में लाभ प्राप्त करने के लिए बनाई जा रही है.

2023 की सबसे चर्चित फिल्म?

ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही द केरल स्टोरी की चर्चा हर तरफ है. कोई इसे ‘द कश्मीर फाइल्स’ की तरह हकीकत बयां करती एक और फिल्म बता रहा है तो कुछ इसे विवादित करार दे रहे हैं. आलम तो यह है कि इस फिल्म को लेकर सियासत भी शुरू हो चुकी है. वहीं, केरल कांग्रेस ने इस फिल्म पर रोक लगाने की मांग कर दी है. साथ ही, फिल्म की वजह से राज्य की छवि बिगड़ने का दावा किया है. ऐसे में इतना तो तय है कि द केरल स्टोरी साल की सबसे चर्चित फिल्म साबित हो सकती है. इस फिल्म में देश की हिंदू और ईसाई महिलाओं की आपबीती दिखाई गई है, जिनका ब्रेनवॉश करके पहले उन्हें इस्लाम कबूल करने पर मजबूर किया गया और बाद में आईएसआईएस आतंकवादी बना दिया गया. डायरेक्टर सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी इस फिल्म के प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह हैं. वहीं, फिल्म में अदा शर्मा, योगिता बिहाणी, सोनिया बलानी और सिद्धि इदनानी ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं.

क्या है The Kerala Story की कहानी?

फिल्म द केरल स्टोरी की कहानी की बात करें तो इसमें उन हिंदू और ईसाई लड़कियों की सच्ची कहानी दिखाई गई है, जिन्हें इस्लाम को मानने वालों ने लव जिहाद में फंसाया और बाद में आईएसआईएस आतंकी बनने के लिए इराक, सीरिया और अफगानिस्तान भेज दिया. द केरल स्टोरी 5 मई को हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषा में रिलीज होगी. ट्रेलर में कहानी की शुरुआत शालिनी उन्नीकृष्णन नाम की लड़की से होती है, जिसका किरदार अदा शर्मा ने निभाया है. ट्रेलर में अदा की एक दोस्त को आईएसआईएस का रिक्रूटर दिखाया गया, जो इस्लाम अपनाने के लिए लड़कियों का ब्रेनवॉश करती है. इसके अलावा लड़कियों की मुलाकात मुस्लिम युवकों से कराती है और उनका निकाह करा देती है. इसके बाद पीड़ित लड़कियों को आईएसआईएस में भर्ती करा दिया जाता है.