रायसेन. रायसेन जिले के सलामतपुर थाना के अंतर्गत शुक्रवार को एक नाबालिग का अपहरण करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं नाबालिग को परिजन को सौंप दिया गया है. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 363, 366, 376/2, 376 बी, 3/4/5 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर शनिवार को रायसेन सीजेएम न्यायालय में पेश किया है.

नाबालिग को भगाकर अशोलनगर ले गया था

मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग के गुम होने की सूचना पुलिस को मिली थी. जांच करने पर पता चला कि एक युवक गीदगड़ निवासी नाबालिग का अपहरण कर भगा ले गया है. रायसेन एसपी ने तत्काल एक टीम का गठन कर जांच की जिम्मेदारी सौंपी. टीम को जांच के दौरान सूचना मिली कि आरोपी सचिन अहिरवार निवासी बालमपुर नाबालिग को अशोकनगर जिला ले गया. आरोपी सचिन को मुखबिर द्वारा बताए पते कचनारिया थाना के सेमाटोला गांव में सुनसान खेत के टपरे पर घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है.

राजस्थान भागने की फिराक में था आरोपी

आरोपी सचिन अहिरवार बालमपुर गांव में रहता है. वो सलामतपुर थाना अंतर्गत गीदगड़ गांव में ईंट भट्टे पर काम करता है. वहीं नाबालिग लड़की भी उसी गांव में एक दूसरे ईंट भट्टे पर काम करती थी. आरोपी नाबालिग को शादी का झांसा देकर जिला अशोकनगर ले गया था. वहां खेत में बनी टपरिया में कई बार बलात्कार किया. आरोपी राजस्थान भागने की फिराक में था.

12 घंटों के अंदर ही आरोपी गिरफ्तार

उप निरीक्षक सत्येंद्र दुबे ने बताया कि रायसेन एसपी के निर्देश पर नाबालिग के अपहरण मामले में 12 घंटों के अंदर ही आरोपी को अशोकनगर से गिरफ्तार कर लिया गया है. मामला पंजीबद्ध कर शनिवार को रायसेन न्यायालय में आरोपी को पेश कर दिया है.