रायपुर. संस्कृति भवन में आज किन्नरों ने कैटवाक किया. तृतीय लिंग के कलाकारों के मनमोहक अदाओं ने सबके छक्के छुड़ा दिए. थर्ड जेंडर के कलाकारों ने लोगों तक ये मैसेज पहुँचाने का प्रयास किया कि वे किसी भी क्षेत्र में कम नहीं हैं.
थर्ड जेंडर कलाकारों को मंच देने के उद्देश्य से आज संस्कृति भवन में शानदार फैशन शो का आयोजन किया गया था. थर्ड जेंडर प्रतिभागियों ने इस शो में खूब बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. इस फैशन शो में थर्ड जेंडरों के नाज-नखरे और अदाओं ने लोगों का मन मोह लिया. दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों ने भी इस फैशन का जमकर लुत्फ़ उठाया.
देखिये शानदार तस्वीरों की कलेक्शन…
फैशन शो में थर्ड जेंडरों के छुपी प्रतिभा को देख लोगों ने तो दांतों तले ऊँगली दबा लिया. बता दें कि समाज कल्याण विभाग ने ‘एक शाम-तृतीय लिंग के साथ’ कार्यक्रम का आयोजन संस्कृति विभाग में रखा था.
देखिये किन्नरों की कैटवाक का गजब वीडियो…
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=eWXSgghiqNs[/embedyt]