कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आदिवासियों के पट्टे की जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा किए जाने का मामला सामने आया है। मंगलवार को कलेक्टर से शिकायत करने पहुंची एक दर्जन से अधिक महिलाओं ने न्याय की गुहार लगाई है। कलेक्टर रुचिका चौहान ने घाटीगांव तहसील के गांव सहसारी स्थित आदिवासियों की जमीन को कब्जामुक्त कराने के निर्देश SDM को दिए है। कलेक्टर ने 14 दिन के अंदर जमीन को कब्जामुक्त कराने के साथ ही सीमांकन बटांकन सहित सभी काम पूरे करने के सख्त निर्देश भी दिए हैं।

तहसीलदार, पटवारी की उपस्थिति में सीमांकन

दरअसल जिले के घाटीगांव तहसील के सहसारी गांव का यह पूरा मामला है। आदिवासियों ने पंजाब सिंह गुर्जर सहित उसके परिजनों पर जमीन को कब्जे में लेने और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है। एक दर्जन से अधिक आदिवासी महिलाएं पट्टे की किताब लेकर कलेक्टर दफ्तर पहुंची। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल घाटीगांव एसडीएम को मौके पर पहुंचकर आरोपी पंजाबी गुर्जर सहित उनके परिवार के लोगों से आदिवासियों की जमीन को कब्जामुक्त करने के सख्त निर्देश दिए हैं। कलेक्टर रुचिका चौहान ने मौके पर तहसीलदार पटवारी की उपस्थिति में सीमांकन और बटांकन का काम भी पूरा करने की बात कही है।

खड़ी फसल को बर्बाद कर दिया

गौरतलब है कि गांव में रहने वाले लगभग 20 से ज्यादा आदिवासी परिवार को सरकार द्वारा खेती करने शासकीय पट्टे कई सालों पहले दिए गए थे, लेकिन पास के ही गांव में रहने वाले पंजाब गुर्जर द्वारा सहसारी गांव के एक आदिवासी की जमीन को खरीद लिया था। धीरे धीरे पंजाब गुर्जर द्वारा आसपास के आदिवासियों की जमीन को भी कब्जे में ले लिया और उनकी खड़ी हुई फसल को बर्बाद कर दिया। हालांकि कलेक्टर से की गई शिकायत के बाद एसडीएम को सख्त हिदायत दी गई है कि वह जल्द से जल्द इस मामले का निपटान करें और आदिवासियों की जमीन पर उनका कब्जा उन्हें वापस दिलाए।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m