रायपुर. नाजायज औलादों के खरीद-फरोख्त का बड़ा रैकेट सामने आया है. गिरोह के 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार किये गए आरोपी में 2 डॉक्टर भी शामिल हैं. क्राइम ब्रांच की टीम आरोपियों से विस्तृत पूछताछ कर रही है.
जानकारी के मुताबिक मासूम बच्चों के सौदागरों का लंबे समय से बड़ा खेल चल रहा था. आज 15 दिन की नवजात शिशु का सौदा करने वाली नाबालिग माँ को 2 डॉक्टर समेत 10 आरोपियों को बच्चे का सौदा करते गिरफ्तार कर लिया गया है.
नवजात शिशु को बेचने वाली माँ राजनांदगांव से है. पुलिस का कहना है कि गरीबों को बहला-फुसलाकर बच्चा पैदा करने के बाद बेचने का खेल चल रहा था. इस बात की पुलिस को कई बार सूचना मिली थी. मुखबिर की सूचना पर इस बार पुलिस ने आरोपियों को सबूत के साथ एनमौके पर धर दबोचा है.
रायपुर के टिकरापारा थाना में नवजात शिशु को बेचने की आरोपी महिला डॉक्टर शानू मसीह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. टूरी हटरी इलाके में स्थित डॉक्टर वाडेकर की क्लिनिक में राजनांदगाँव की नाबालिग युवती की जन्मी बच्ची को बेचने की तैयारी चल रही थी.
क्राइम ब्रांच और टिकरापारा थाना पुलिस की टीम ने दबिश देकर डॉक्टर और नर्स को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. प्रेम संबंध में होने वाले कई नाजायज बच्चों को बेचने की जानकारी मिली है. पुलिस इस मामले का कल खुलासा करने की बात कह रही है.