रायपुर। राजधानी के सुभाष स्टेडियम में प्रॉपर्टी फेयर में लोगों की भीड़ लग रही है. गुरुवार को दूसरे दिन बारिश होने के बावजूद यहां लोगों का उत्साह देखते बना. आज प्रॉपर्टी फेयर का आखिरी दिन है. यहां बिल्डर्स ऑफर्स की बौछार कर रहे हैं. गुरुवार को आरती ग्रुप के सीईओ अशोक मूंदड़ा भी मेले में पहुंचे. उन्होंने कहा कि एक ही छत के नीचे शहर के विभिन्न क्षेत्रों के प्रोजेक्ट की जानकारी मिल रही है.
आवास मेले में 3 लाख से डेढ़ करोड़ की प्रॉपर्टी मिल रही है, जिसमें फ्लैट, बंगलो, रॉ हाउस, विलाज, फॉर्म हाउस, स्वतंत्र मकान और प्लॉट है.
एक से बढ़कर एक ऑफर्स
बिल्डर्स यहां कई ऑफर दे रहे हैं. पार्थिवी कंस्ट्रक्शन अपने प्रोजेक्ट्स पर 300 रुपए प्रति स्क्वॉयर फीट की छूट दे रहा है.
अविनाश ग्रुप 10 ग्राम सेने के सिक्के के साथ एसी फ्री दे रहा है.
सिंघानिया बिल्डकॉन जीएसटी फ्री के साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत छूट दे रहे हैं.
आरसीपी इन्फ्राटेक अपनी वीआईपी सिटी में नीलामी प्रक्रिया का ऑफर दे रहे हैं. इसके तहत उपभोक्ता 2099 रु प्रति स्क्वॉयर फीट की दर पर नीलामी लगा सकते हैं.
वालफोर्ट कंपनी ‘घर एक ऑफर अनेक’ के तहत ‘व्हील फॉर फॉर्च्यून’ ऑफर दे रहे हैं. इसमें स्टांप ड्यूटी फ्री, जीएसटी फ्री और फ्री प्लॉट पाने का भी ऑफर है.
सुमित लैंडस्केप 1351 रु प्रति स्क्वॉयर फीट पर प्रॉपर्टी उपलब्ध करा रहे हैं. इसके साथ ही रजिस्ट्री भी फ्री रहेगी. आरडीए अपने विभिन्न प्रोजेक्ट में 31 अक्टूबर तक ग्राहकों के लिए अपने प्रोजेक्ट्स में 5 फीसदी से 25 फीसदी तक की छूट दे रहा है.
छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एलआईजी के लिए 6 लाख तक के होम लोन पर 6.5 फीसदी की ब्याज सब्सिडी दे रही है.
27 तारीख से शुरू हुए प्रॉपर्टी फेयर में आज आखिरी दिन मुख्य अतिथि महापौर प्रमोद दुबे, आरडीए अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष गोवर्धन दास खंडेलवाल, उपाध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर रहेंगे.
नई दुनिया प्रॉपर्टी फेयर का आयोजक है.
आवास मेले के सहयोगियों में नई दुनिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पार्टनर स्वराज एक्सप्रेस, इवेंट बूस्डिटर जिटल पोर्टल लल्लूराम डॉट कॉम, पार्थिवी कंस्ट्रक्शन, अविनाश ग्रुप, सिंघानिया बिल्डकॉन, आरसीपी इन्फ्राटेक, वालफोर्ट, मोनिका बिल्डर्स, सुमित लैंडस्केप, आरती ग्रुप, मेट्रो ग्रीन्स, संसार बिल्डकॉन, आशीर्वाद टाउनशिप, नीलम होम्स, आरडीए, हाउसिंग बोर्ड, वीबीसी इन्फ्रास्ट्रक्चर, चंद्रा टाउन, निर्माण बिल्डर, गजराज, एसबीआई, केनरा बैंक है. बेवरेज पार्टनर में शिवनाथ, डिजिटल मार्केटिंग बेंचमार्क और हॉस्पिटैलिटी पार्टनर वेंकटेश इंटरनेशनल है.
इस प्रॉपर्टी फेयर का आयोजक नई दुनिया है