पंकज सिंह भदौरिया, दंतेवाड़ा. नक्सली हमले में गंभीर रुप से घायल जवान राकेश कौशल बुधवार को शहीद हो गए. उनके पैतृक गांव बारसूर नगरी में शहीद जवान को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. शहीद जवान के पार्थिव शरीर के दर्शन के लिए आस-पास के गांवों से आए हजारों ग्रामीणों वीर शहीद के अंतिम समय का साक्षी बने.

सुबह तिरंगे में लिपटा शहीद राकेश कौशल का पार्थिव शव जब बारसूर नगरी पहुंचा तो लोग घरों से निकल कर वीर सपूत के अंतिम दर्शन के लिए घरों से निकल पड़े. बता दें कि मंगलवार को दंतेवाड़ा के अरनपुर थाना क्षेत्र स्थित नीलवाया के जंगल में पुलिस-नक्सली हमले में गंभीर रुप से घायल हो गए थे.

जिन्हें उपचार के लिए रायपुर लाया गया था. जहां आरक्षक राकेश कौशल की उपचार के दौरान शहीद हो गए. नक्सली हमले में मंगलवार को दो जवान और एक दूरदर्शन के कैमरा मैन शहीद हो गए थे. वहीं एक सिपाही की का अस्पताल में इलाज जारी है.

वीर सपूतों के लिए जानी जाने वाली बारसूर नगरी में बुधवार को शहीद जवान राकेश कौशल को अंतिम विदाई देते वक्त मौजूद सभी जनों के आखं में आशूं छलक आए. शहीद जवान के अंतिम विदाई के लिए आए जवानों के द्वारा गॉड ऑफ ऑनर के साथ विदाई दी गई. इस दौरान मौजूद सभी साक्षियों के द्वारा शहीद राकेश कौशल अमर रहें, अमर रहें के जयघोष लगाया गया. ग्रामीणों ने कहा कि वीर सपूतों को बारसूर नगर हमेशा सलाम करता है जो देश रक्षा में अपना बलिदान दे देते है ऐसे वीर सपूत को हम सत सत नमन करते है.