रायपुर. सम्पर्क फॉर समर्थन अभियान के तहत देशभर की तरह भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ में भी लोगों से संपर्क कर रहे हैं. इसी कड़ी में रायपुर में भी कई लोगों से मुलाकात की जा रही है और उन्हें केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है.
आज रायपुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ प्रभारी ठाकुर रंजीत दास युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विजय शर्मा ने आज उन युवाओं से मुलाकात की जिन्होंने अपने दम पर अपनी पहचान बनाई है. इस दौरान भाजयुमो ने महंत कॉलेज के प्राचार्य से भी मुलाकात की.