नई दिल्ली। केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली इन दिनों किडनी की बीमारी और संक्रमण से पीड़ित हैं. उन्होंने कल ट्वीट कर अपनी बीमारी के बारे में जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट कर बताया था कि किडनी के संक्रमण का फिलहाल इलाज चल रहा है और वे सारे काम अपने घर से ही निपटा रहे हैं. जेटली की जांच एम्स दिल्ली में हुई थी. बताया जा रहा है कि उनका इलाज भी वहीं होगा.

बता दें कि जेटली को अपनी बीमारी के कारण लंदन दौरा स्थगित करना पड़ा था. यहां उन्हें 10वें भारत-ब्रिटेन आर्थिक और वित्तीय संवाद में हिस्सा लेना था. वे फिलहाल संसद भी नहीं जा रहे थे. राज्यसभा सांसद चुने जाने के बाद उन्होंने शपथ भी नहीं ली है.

इधर जेटली के ट्वीट पर अरविंद केजरीवाल ने री-ट्वीट किया और लिखा कि “हम श्री अरुण जेटली जी के जल्दी ठीक होने की कामना करते हैं”.

बता दें कि इससे पहले केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के किडनी का सफल प्रत्यारोपण किया गया था. 2016 में एम्स में ये सर्जरी हुई थी. फिलहाल राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव भी एम्स दिल्ली में किडनी में संक्रमण के इलाज के लिए भर्ती हैं.