मुंबई. कोरोना वायरस पूरे देश में अपना कहर बरपा रहा है. बॉलीवुड के कई सितारे कोविड-19 की चपेट में आए हैं. वहीं अब इस लिस्ट में अभिनेता रणधीर कपूर का नाम भी शामिल हो गया है. उनकी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आई है. जिसके चलते उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि उनकी तबीयत स्थिर बनी हुई है और उन्होंने कुछ मीडियाकर्मियों से अपने स्वास्थ्य के बारे में बात भी की है.

इसे भी पढ़ें- राजधानी के इस क्षेत्र में शुरु हुआ 24 बिस्तरों का ICU, 30 बेड का बन रहा ऑक्सीजन बेड

अभिनेता रणधीर कपूर ने बताया है कि उनके अलावा उनके पांच कर्मचारी भी संक्रमित हुए हैं और उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बारे में बताते हुए रणधीर कपूर ने मीडिया से कहा है, ‘मुझे पता नहीं मेरा कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव कैसे आ गया. मेरे अलावा मेरे पांच कर्मचारियों का भी कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया है. उन्हें भी मेरे साथ कोकिला बेन अस्पताल में एडमिट कराया गया है.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Randhir Kapoor (@dabookapoor)

रणधीर कपूर ने इस बात की जानकारी भी दी कि उन्हें कोरोना वायरस की वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है. इस बारे में जब पूछा गया कि उन्होंने कोरोना का टेस्ट क्यों करवाया? क्या उन्हें कोई कोरोना के लक्षण दिखाई दे रहे थे. इसपर उन्होंने कहा, ‘मुझे ठंड लग रही थी. तो मैंने तय किया कि सावधानी के तौर पर मुझे टेस्ट करा लेना चाहिए. मुझे कोई समस्या नहीं है. मैं ठीक हूं. मुझे ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता नहीं है. मैं ठीक से सांस ले पा रहा हूं. मुझे थोड़ा बुखार था जो कि चला गया है.’ वहीं रणधीर कपूर ने कहा कि करीना कपूर, करिश्मा कपूर और बबीता का कोरोना वायरस का टेस्ट नेगेटिव आया है.