रायपुर। बीजेपी विधायक देवजीभाई पटेल ने अपनी ही सरकार से तीखे सवाल किए. उन्होंने श्रम मंत्री भैयालाल राजवाड़े से श्रमिक चिकित्सालय की जानकारी पूछी. मंत्री भैयालाल ने कहा कि एक भी श्रमिक चिकित्सालय नहीं है. इस पर देवजीभाई पटेल ने कहा कि प्रतिवेदन में जिक्र किया गया है कि 4 लाख से ज्यादा श्रमिकों का इलाज किया गया. उन्होंने कहा कि जब श्रमिकों के लिए चिकित्सालय ही नहीं हैं, तो फिर इलाज कैसे कर दिया गया.
मंत्री भैयालाल राजवाड़े ने कहा कि चिकित्सालय और औषधालय दोनों में अंतर है. उन्होंने कहा कि श्रमिकों का औषधालय में इलाज करते हैं. तीन श्रमिक चिकित्सालय बनाए जा रहे हैं.
देवजीभाई पटेल ने कहा कि आपके विभाग से स्पष्ट जवाब आना चाहिए था. इस पर मंत्री भैयालाल ने माना कि वाकई इस पर जवाब अधूरा है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को स्पष्ट जवाब देना चाहिए था. देवजीभाई पटेल ने कहा कि ये विशेषाधिकार हनन का मामला है.