संजय विश्वकर्मा, उमरिया।  मध्य प्रदेश में उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बीते दो दिनों से तेंदुआ की हलचल देखी जा रही है। इसी बीच आज फिर देर रात शिकार करने के लिए बेल्दी गांव में तेंदुआ घुसा। लेकिन इस बार गांव वाले तेंदुआ से चार कदम निकले। जैसे ही तेंदुआ आया ग्रामीणों ने उसे कमरे में कैद कर दिया।

शिक्षक भर्ती में आरक्षण मामले की सुनवाईः हाईकोर्ट ने राज्य शासन, लोक शिक्षण संचालनालय को जारी किया नोटिस

दरअसल, मंगलवार रात एक तेंदुआ ने घर में घुसकर 5 वर्षीय बच्ची को अपना शिकार बनाने की कोशिश की थी। इस दौरान बच्ची की नानी ने अपनी जान दांव पर लगाकर उसे तेंदुए के चंगुल से छुड़ा लिया था। इसी कड़ी में आज फिर तेंदुआ देर रात बेल्दी गांव में शिकार करने के लिए निकला।

Lok Sabha Election 2024: Rajgarh लोकसभा प्रत्याशी का बयान, कहा- दिग्विजय सिंह खराब करना चाहते हैं मेरी छवि

लेकिन इस बार ग्रामीण पहले से ही चौकन्ने थे। जैसे ही तेंदुआ शिकार करने घर में घुसा गांव वालों ने उसे कमरे में कैद कर दिया। इसके बाद बांधवगढ़ प्रबंधन को सूचना दी। फिर देर रात बांधवगढ़ टीम ने तेंदुए को रेस्क्यू करने का निर्णय लिया और फिर कड़ी मशक्कत के बाद आखिर उसे पिंजरे में कैद किया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H