Bihar News: सिवान जिले में प्रेमी ने एक युवती को पहले अपने प्रेम के जाल में फंसाया और फिर उसे जंगल ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. मामला मैरवा थाना क्षेत्र का है. पीड़िता भी उसी थाना क्षेत्र की है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

मिलने के लिए बुलाया 

घटना के संबंध में पीड़िता ने बताया कि उसकी मुलाकात आंदर थाना क्षेत्र के एक युवक से हुई. फिर दोनों के बीच बातचीत होने लगी. 5 महीने की बातचीत अब धीर -धीरे  प्रेम मोहब्बत तक पहुंच गया. अब बात मुलाकात की थी, इसलिए उसने लड़की को मिलने के लिए मंदिर में बुलाया. अभी नई पीढ़ी के युवाओं का प्यार-मोहब्बत का 7 दिवसीय पर्व चल रहा है,  ऐसे में लड़की भी अपने प्रेमी से मिलने के लिए बेचैन थी, लेकिन उसके साथ जो घटना होने वाली थी, वह उससे पूरी तरह अंजान थी.

जबरन किया दुष्कर्म

लड़की अपने नियत समय पर मंदिर पहुंच गयी. फिर प्रेमी उस लड़की को जंगल में ले गया और वहीं उसके साथ दुष्कर्म किया. जबरन दुष्कर्म करने के दौरान लड़की चीखने चिल्लाने लगी. लड़की के शोर गुल को सुनकर आस-पास से गुजर रहे 2 लोग वहां पहुंच गये. उन लोगों को देखकर आरोपी वहां से भागने लगा, लेकिन उन दोनों राहगीरों ने खदेड़कर आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.

ये भी पढ़ें- Bihar News: गर्ल्स हॉस्टल में पीजी की छात्रा ने की आत्महत्या, जानें पूरा मामला