एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) ने हाल ही में एआई-पावर्ड मीडिया कंपनी ‘प्रिज्मिक्स’ (Prismix) की शुरुआत किया है. एक्टर अब एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) पावर्ड मीडिया में क्रांति लाने के लिए तैयार हैं. ये कंपनी सिनेमा को नई उंचाईयों पर ले जाएगा. अजय देवगन (Ajay Devgn) ‘प्रिज्मिक्स’ के प्रेसिडेंट है, जो एक टीम को लीड करेंगे. इस टीम में को-फाउंडर और चीफ बिजनेस ऑफिसर दानिश देवगन, को-फाउंडर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर वत्सल सेठ और को-फाउंडर और चीफ क्रिएटिव ऑफिसर साहिल नायर हैं.

अजय की टीम मिलकर क्या करेगी
बता दें कि ‘प्रिज्मिक्स’ (Prismix) एक एआई-पावर्ड मीडिया कंपनी है. यह कंटेंट मेकिंग में कारगर है. फिल्म मेकर्स, ब्रांड्स और क्रिएटर्स को एक्सट्रा एआई टैकनीक के साथ हाई क्वालिटी, स्केलेबल और अट्रेक्टिव कहानियां तैयार करने में मदद करेगी. अजय देवगन (Ajay Devgn) की इस टीम का पर्पस साथ मिलकर कहानी कहने की आर्ट को फिर से परिभाषित करना है, क्रिएटिविटी को उन्नत एआई टैकनीक के साथ मिलाकर शानदार मीडिया कंटेंट में बदलने से संबंधित है.
Read More – जोरों से चल रही है Priyanka Chopra के भाई Siddharth Chopra की शादी की तैयारी, एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो …
अजय ने क्या लॉन्च पर क्या कहा
इस बारे में अजय देवगन (Ajay Devgn) ने कहा, “प्रिज्मिक्स के साथ, हम कहानी कहने के भविष्य में कदम रख रहे हैं. एआई केवल एक टैकनीक नहीं है, बल्कि एक क्रिएटिव भागीदार है, जो फिल्ममेकर्स और ब्रांड्स को उनके विजन को ऐसे तरीके से जीवंत करने में मदद कर सकता है, जिसकी पहले कभी कल्पना भी नहीं की गई थी. हमारा लक्ष्य हाई क्वालिटी आधारित एआई कंटेंट को अधिक सुलभ और स्केलेबल बनाकर मीडिया में क्रांति लाना है.”
सह-संस्थापक और मुख्य व्यवसाय अधिकारी दानिश देवगन ने कहा, “’प्रिज्मिक्स’ (Prismix) तकनीक और रचनात्मकता के बीच की खाई को पाटने के बारे में है. एआई कई संभावनाएं प्रदान करता है और हम रचनाकारों, ब्रांड्स और कहानीकारों को सशक्त बनाने के लिए इसकी पूरी क्षमता का उपयोग करने के लिए एक साथ आए हैं.” सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी वत्सल सेठ ने कहा, “इस कंपनी के साथ हमारा लक्ष्य मनोरंजन को फिर से परिभाषित करना और मीडिया में एआई को गाइड करना है. हम मीडिया और मनोरंजन में क्रांति लाने के लिए एआई की पावर का उपयोग करने में लगे हैं. हमारी प्रतिबद्धता एक ऐसा इकोसिस्टम बनाने में निहित है.”
Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …
क्या है प्रिज्मिक्स
‘प्रिज्मिक्स’ (Prismix) मीडिया लैंडस्कैप को बदलने के लिए रचनात्मकता और जनरेटिव एआई को जोड़ने के लिए समर्पित है. इसमें शॉर्ट फिल्म्स और सीरीज से लेकर एनिमेटेड ग्राफिक्स, म्यूजिक वीडियो, कॉर्पोरेट कंटेंट और सोशल मीडिया कैंपेन तक शामिल हैं. सह-संस्थापक और मुख्य रचनात्मक अधिकारी साहिल नायर ने कहा, “रचनात्मकता को कभी भी संसाधनों या तकनीक द्वारा सीमित नहीं किया जाना चाहिए. ‘प्रिज्मिक्स’ के साथ हम बाधाओं को तोड़ रहे हैं, एआई-बेस्ड कहानी कहने के माध्यम से हम कल्पना को पनपने दे रहे हैं.”
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक