प्रदीप गुप्ता, कवर्धा. जिले के सहसपुर लोहारा थाना अंतर्गत ग्राम मोहगांव में बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से एक युवती की मौत हो गई. यहां हाईटेंशन लाइन का जर्जर तार टूट गया. जिसकी चपेट में आने से युवती जान चली गई. इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने बिडोरा चौक पर शव को रखकर जाम लगाया और बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाइस देकर शांत कराया.
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आए दिन विद्युत लाइन में खराबी की समस्या आती रहती है, आज भी विभाग की लापरवाही के कारण एक युवती की जान चली गई. ग्राम मोहगांव निवासी युवती सड़क के किनारे से कही जा रही थी, तभी अचानक एलटी लाइन टूट कर गिर गया. जिसकी चपेट में आने से युवती की पूरी तरह से झुलस गई. और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने बिडोरा चौक के पास सड़क जाम कर दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि बिना किसी प्रकार के मौसम की खराबी के अचानक तार का टूटना विभाग की बड़ी लापरवाही है.
इसी बीच मामले की जानकारी सहसपुर लोहारा पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गुस्साए ग्रामीणों को समझाइस देकर शांत कराया. साथ पंचनामा कर शव को लोहारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया.