पुरुषोत्तम पात्रा. गरियाबंद. कौन बनेगा करोड़पति के फर्जी विज्ञापन के जरिये रिटायर्ड शिक्षक से 29 लाख रुपए की ठगी मामले में पांडुका थाना पुलिस बल ने मुख्य आरोपी को भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है. प्राथमिक जानकारी के अनुसार आरोपी रावेन्द्र यादव को ट्रांजिट रिमांड पर मामले की विस्तृत तस्दीक के लिए पांडुका थाना लाया गया है. पांडुका थाना पुलिस बल ने जानकारी दी है कि गिरफ्तार किया गया मुख्य आरोपी इंजीनियरिंग में अंतिम वर्ष का छात्र है.
बता दें कि दो साल पूर्व कोपरा गांव के रिटायर्ड शिक्षक छबिलाल साहू एक निजी चैनल में कुछ कार्यक्रम देख रहे थे. टीवी स्क्रीन पर कौन बनेगा करोड़पति का एक फर्जी विज्ञापन चल रहा था. जिसमें एक सवाल का सही जवाब देने पर शिक्षक को लकी ड्रा में चयन कर लिए जाने का कॉल आया था. आरोपियों ने शिक्षक को झांसे में लेकर कहा कि उन्हें 12 लाख रुपए का कार इनाम मिला है.
जिसकी कागजी प्रक्रिया के लिए उन्हें साढ़े 6 हजार रुपए जमा करना होगा. इस तरह शिक्षक को कई कारण बताकर आरोपियों ने धीरे-धीरे लाखों रुपए ठग लिए. बाद में प्रोसेसिंग राशि वापस हो जाने के नाम पर कार की कीमत से भी अधिक याने 29 लाख रुपए जमा करवा लिए थे. प्रार्थी रिटायर्ड शिक्षक छबिलाल साहू द्वारा एफआईआर के बाद पांडुका थाना पुलिस बल मामले की गहन पतासाजी में जुट गई थी.
पूर्व में इस मामले के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था. मुख्य आरोपी फरार चल रहा था, जिसे अब जाकर पकड़ने में सफलता मिली है. पांडुका पुलिस टीम मुखबिर की सूचना के आधार पर भोपाल में मुख्य आरोपी रावेन्द्र यादव की सघन पड़ताल कर रही थी. भोपाल में एक हफ्ते की कड़ी मशक्कत के बाद मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है.