शिवशंभू,कोरिया. प्रदेश में लगातार महिलाओं के साथ अनाचार के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. ताजा मामले में भी कुछ ऐसा ही हुआ है,जहां एक युवक शादी का झांसा देकर लगातार उसके दैहिक शोषण करता रहा है,जिससे किशोरी गर्भवती हो गई है.

दरअसल ये पूरा मामला है जिले के पोड़ी थाना क्षेत्र के नागपुर चौकी का है. जहां एक युवक पिछले एक वर्ष से शादी का झांसा देकर लगातार दैहिक शोषण करता रहा. लेकिन जब किशोरी गर्भवती हो गई तो युवक ने युवती को शादी करने से मना कर दिया. हालांकि युवती गर्भवती रही और उसने एक बच्चे को जन्म भी दिया है.

इसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश की और उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी का नाम आकाश मींज बताया है.बहरहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है. बता दें कि इस तरह से किशोरियों को शादी का झांसा देकर उनके साथ संबंध स्थापित करने का ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी प्रदेश के अलग-अलग जिलों से इस तरह की तमाम घटनाएं सामने आ चुक हैं. लेकिन अब तक ऐसे मामलों को रोकने के लिए कोई खास पहल नहीं की गई है.