रायपुर। विधानसभा में विधायक मोतीलाल देवांगन ने घरेलू और व्यावसायिक बिजली की दरों में विसंगति का मामला उठाया. मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि दरें नियामक आयोग तय करता है. हम बिजली खरीदते और बेचते भी हैं. उन्होंने कहा कि खरीद-बिक्री की दरें राष्ट्रीय स्तर पर कॉम्पिटिटिव बिडिंग से तय होती है.
मोतीलाल देवांगन ने कहा कि दूसरे राज्य को 3.75 रुपए की दर से बिजली बेच रहे हैं और राज्य के उपभोक्ताओं को 140 परसेंट अधिक कीमत पर बिजली दे रहे हैं. इस विसंगति को दूर करने की जरूरत है. देवांगन ने चुनिंदा उद्योगों को रेट में छूट देने का मामला भी उठाया.
वहीं नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव के पूरक प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हर पॉइंट पर बिजली उत्पादन या खरीद की दर अलग-अलग होती है. एवरेज रेट का मैकेनिज्म बना हुआ है, उस पर दरें तय होती है.