विक्रम मिश्र, लखनऊ। यूपी के लखनऊ नगर निगम की कार्यकारिणी बैठक में महापौर सुषमा खर्कवाल ने सभी जोनल अधिकारियों को निर्देश दिया है कि पुलों के नीचे हो रहे अतिक्रमण को शीघ्रता से हटाया जाएं। महापौर ने अधिकारियों को चेतावनी दी कार्य में लापरवाही बरती गई, तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
READ MORE : दूल्हे पर बरसे करोड़ों ! निकाह पढ़ने वाला काजी मालामाल, जूते चुराने पर मिला लाखों, VIDEO वायरल
महापौर सुषमा खर्कवाल अपने कार्यकाल के दौरान शहर की सफाई व्यवस्था और अतिक्रमण हटाने के प्रति सख्त रुख अपनाए हुए हैं। उन्होंने पूर्व में भी नगर निगम मुख्यालय का औचक निरीक्षण किया था, जिसमें कई अधिकारी और कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए थे। इस पर उन्होंने मुख्य द्वार बंद करवा दिया था और अनुपस्थित कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
READ MORE : Exclusive: नगर निगम लखनऊ के मेयर को फिल्म दिखाना पड़ा महंगा, 200 लोगों का टिकट और बिल आया 46 हजार
महापौर के इन कदमों से स्पष्ट है कि वे लखनऊ शहर को अतिक्रमण मुक्त और स्वच्छ बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे नियमित रूप से क्षेत्रों का निरीक्षण करें और सुनिश्चित करें कि पुलों के नीचे और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर कोई अवैध अतिक्रमण न हो। महापौर के इस सख्त रुख से उम्मीद हैं कि लखनऊ में अतिक्रमण की समस्या का समाधान होगा और शहर की स्वच्छता में सुधार आएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक