सुशील खरे, रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में रतलाम नगर निगम के महापौर प्रहलाद पटेल अपने हाथों से गंदगी उठाते हुए नजर आ रहे है। इस दौरान उन्होंने कहा कि, अगर तुम्हें फेंकने में शर्म नहीं आ रही है तो मुझे उठाने में नहीं आ रही।

मेले में मचा बवाल: महिला ने युवक की चप्पल से की पिटाई, सोशल मीडिया में वायरल हो रहा Video

दरअसल, रतलाम में इन दोनों स्वच्छता को लेकर नगर निगम और भाजपा के मेयर प्रहलाद पटेल अभियान चला रहे हैं। काफी संसाधन, कर्मचारी और पैसा खर्च करने के बावजूद भी शहर की दुकानदार अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। जिसे लेकर आज भाजपा के मेयर प्रहलाद पटेल गंदगी में उतरे और कचरा उठाने लगे।

कलेक्ट्रेट में सुसाइड की कोशिश: युवक ने कीटनाशक पीकर जान देने का किया प्रयास, जानें पूरा मामला

मेयर प्रहलाद पटेल ने दुकानदार द्वारा फेंका गया सड़क पर कचरा और गंदगी को खुद अपने हाथों से उठाया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, अगर तुम्हें कचरा फेंकने में शर्म नहीं आ रही है, तो मुझे उठाने में कोई शर्म नहीं है। इसका एक वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है। इसके साथ ही पिछले कुछ दिनों से महापौर ने गंदगी को लेकर सफाई दरोगा एवं अन्य कर्मचारियों पर भी जुर्माना लगाया है। अब देखना है कि वीडियो को लेकर जनता में कितनी जागरूकता आती है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m