जांजगीर-चांपा। जिले के चंद्रपुर में 5 दिन पूर्व मेडिकल स्टोर में लगी आग की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. आरोपी को गिरफ्तार कर  न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस ने मामले में खुलाशा करते हुए बताया कि चंद्रपुर के ग्राम कुंदरूझांझ का रहने वाला आरोपी रविशंकर पटेल माधव मेडिकल के पास ही मणि मेडिकल स्टोर के नाम से मेडिकल स्टोर का संचालन करता था.

माधव मेडिकल स्टोर की लोकप्रियता के कारण धीरे-धीरे उसका मेडिकल स्टोर चलना बंद हो गया. मजबूरी वश उसे अपना मेडिकल स्टोर बंद करना पड़ा था. तब से आरोपी रविशंकर पटेल माधव मेडिकल स्टोर के प्रति द्वेष भावना रखता था. ओर इसी द्वेष भावना के चलते उसने इस वारदात को अंजाम दिया.

क्या था पूरा मामला

दरअसल 30 सितंबर की रात करीब 2 से 4 बजे के बीच माधव मेडिकल के पीछे की दीवार को छेद कर पेट्रोल डाल दिया. फिर इसके बाद पूरे मेडिकल स्टोर को जला दिया. जिसमें लाखों की दवा जलकर पूरी तरीके से खाक हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही चंद्रपुर पुलिस एवं तहसीलदार मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की. वहीं डॉग स्क्वायड को बुलाया गया था. बताया जा रहा है कि इस घटना से मेडिकल स्टोर संचालक माधव पटेल को करीब 40 लाख का नुकसान हुआ है. इस घटना के बाद व्यापारियो में आक्रोश देखा जा रहा था. व्यापारी संघ जल्द से जल्द आरोपियो की गिरफ्तारी और नुकसान की भरपाई की मांग कर रहे थे.