अंबिकापुर. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में चल रही बेजीपी की कोर ग्रुप की बैठक समाप्त हो गई है. बैठक के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष धरम लाल कौशिक ने बताया कि बैठक में संभाग की सभी 14 सीटों पर चर्चा की गई है और सभी सदस्यों से सुझाव लिए गए हैं. साथ ही आईटी सेल एक प्रेजेंटेशन भी लिया गया. उन्होंने कहा कि आईटी सेल के पदाधिकारियों ने 15 मिनट तक सोशल मीडिया को लेकर अपने-अपने कार्यों के बार में पार्टी अध्यक्ष को बताया है. इसके अलावा मिशन 65 को लेकर चर्चा की गई है..
इसके अलावा धरम लाल कौशिक ने झीरमघाटी मामले में भूपेश बघेल के बयान पर कहा कि झीरमघाटी हमले में कांग्रेस नेताओं की हत्या से ज्यादा भाजपा कार्यकर्ताओं का नुकसान नक्सलियों ने किया है. वहीं मंत्रियों के विवादित बयान पर कौशिक ने कहा कि मंत्रियों को नसीहत दी गई है के विवादित बयानों से बचें. कुछ भी कहने से मंत्रियों को बचना चाहिए.
इधर लल्लूराम डॉट.काम से खास बात चीत में कोर ग्रुप के सदस्य बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि बैठक काफी अच्छी रही है. अमित शाह ने सभी सदस्यों से सुझाव लिये हैं. 2003 में जो सफलता मिली थी उसे सरगुजा में दोहराना है. कांग्रेस को जो सीटें मिली हैं उसे भी जीतना है.
बता दें कि बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज अंबिकापुर में सीएम रमन सिंह की विकास यात्रा में शामिल होने अंबिकापुर पहुंचे थे. जहां उन्होंने बैठक के पहले रोड़ शो किया और आम जनता को संबोधित भी किया. अपने संबोदन के दौरान अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर निसाना साधा और कहा की छत्तीसगढ़ में भाजपा की जीत इतनी प्रचंड हो की कांग्रेस का समूल खत्म हो जाए. शाह ने जनता से कहा आप चौथी बार रमन सिंह को आशीर्वाद दीजिए और प्रधानमंत्री मोदी का हाथ मजबूत करिए.