रायपुर। चुनाव के ठीक पहले होने वाले विकास यात्रा का स्वरूप 12 अप्रैल को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में होने वाली बैठक में तय किया जाएगा. बैठक में मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह, प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक के साथ चर्चा होगी. विकास यात्रा का पहला चरण 35 दिनों का होगा. इस बार यात्रा दो चरणों में आयोजित की जाएगी.
मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने विकास यात्रा से जुड़ी तैयारियों पर चर्चा करते हुए कहा मई के तीसरे सप्ताह से यात्रा पर जाने की तैयारी चल रही है, लेकिन अब तक तारीख तय नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि 12 अप्रैल को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बैठक बुलाई गई है. जिसमें तमाम आला नेताओं की मौजूदगी में विकास यात्रा की तैयारियों पर मंथन होगा. बैठक में ही यात्रा की तारीख और रूपरेखा तैयार की जाएगी.
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव का शंखनाद मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह मई से करेंगे. दो चरणों में होने वाली विकास यात्रा का पहला चरण मई से शुरु होगा जबकि दूसरा चरण अगस्त से सितंबर तक चलेगा.