रायपुर। मौसम में उतार-चढ़ाव का क्रम बरकरार है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, छत्तीसगढ़ के कई जिलों में शनिवार को गरज-चमक के साथ तेज हवा के चलने और बारिश के आसार हैं.
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश से उत्तर तमिलनाडु तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर एक द्रोणिका स्थित है. इस द्रोणिका या हवा की अनियमितता की वजदह से 18 अप्रैल को मध्य छत्तीसगढ़ और उससे लगे हुए जिलों में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने या गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. वहीं एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात तेज हवा चलने की संभावना है.