ग्वालियर. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्रीयों के विवादित बोल थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इस बार कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने विवादित बयान देकर सियासत गर्म कर दी है. इस बार उन्होंने पानी की कमी की समस्या बताने में बैठक में ही लोगों को यह कहकर डपट दिया कि पानी के लिए भगवान के पास चलते हैं. मंत्री का यह बोल सुन बैठक में मौजूद अधिकारी और जन प्रतिनिधि हैरान रह गए.
मंत्री बिसेन ग्वालियर दौरे पर थे. यहां जिला योजना समिति की बैठक में जल संकट का मुद्दा उठने पर मंत्री बिसेन बोले- ‘पानी की कमी के लिए भगवान के पास चलते हैं, मंत्री के ऐसा बोलते ही बैठक में सन्नाटा खिंच गया. बाद में मंत्री ने अपने बिगड़े बोल को संभालते हुए कहा कि ‘भगवान से प्रार्थना के अलावा कोई विकल्प नहीं है.
पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान..
बता दें कि ये पहली बार ऐसा नहीं है कि बिसेन ने पहली बार विवादित बयान दिया हो. इससे पहले भी बिसेन विवादित बयान देकर सुर्खियों में आचुके हैं. इसके पहले उन्होंने सिवनी में कृषि उपज मंडी की महिला सचिव श अर्चना ठाकुर को बदतमीज कहा था,इतना ही नहीं सिवनी कलेक्टर से पूछ लिया कि ऐसे बदतमीज लोगों को कार्यक्रम में क्यों आने देते हो. जिसके बाद सियासत तेज हो गई थी.