हर्षित तिवारी, खातेगांव। देवास जिले के खातेगांव के ग्राम संदलपुर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास की लापरवाही और अव्यवस्थाओं ने प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। छात्रावास की बालिकाएं जब अपनी समस्याओं को लेकर थाने और प्रशासनिक कार्यालयों के चक्कर काट रही थीं, तब किसी अधिकारी ने उनकी बात सुनने की जहमत तक नहीं उठाई। आखिरकार, जब राज्य मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल का काफिला खातेगांव से गुजरा, तब इन बालिकाओं ने साहस दिखाते हुए रास्ता रोककर अपनी व्यथा सुनाई।
9 नवंबर महाकाल भस्म आरती: भगवान महाकालेश्वर के मस्तक पर त्रिशूल अर्पित कर दिव्य श्रृंगार,
रात में अज्ञात लोगों का आना-जाना जैसी घटनाएं
बालिकाओं ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से छात्रावास में भोजन की निम्न गुणवत्ता, साफ-सफाई की खराब व्यवस्था और रात में अज्ञात लोगों का आना-जाना जैसी घटनाएं लगातार हो रही हैं। वहीं, सीसीटीवी कैमरे रात में बंद कर दिए जाते हैं और सरकारी अनाज की हेराफेरी भी की जाती है। इतनी गंभीर शिकायतों के बावजूद शिक्षा विभाग और स्थानीय प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।
Cyber crime: विश्वविद्यालय के कुलगुरु की फोटो लगाकर फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट से ठगी की कोशिश
मैं फिर से निरीक्षण के लिए आऊंगा
मंत्री पटेल ने मौके पर पहुंचकर हॉस्टल का निरीक्षण किया, जहां घटिया भोजन, बंद एलसीडी, कैमरे और गंदगी मिली। उन्होंने नाराजगी जताते हुए देवास कलेक्टर को फोन पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। चेतावनी दी कि “अगर सात दिन में सुधार नहीं हुआ, तो मैं फिर से निरीक्षण के लिए आऊंगा।”
बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़
यह घटना इस बात का प्रमाण है कि प्रशासनिक लापरवाही और भ्रष्टाचार किस हद तक बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। बालिकाओं को सुरक्षित और सम्मानजनक वातावरण देने में जिम्मेदार अधिकारी पूरी तरह नाकाम साबित हो रहे हैं। मंत्री के हस्तक्षेप के बाद अब देखना यह होगा कि क्या वास्तव में सुधार होता है या मामला फिर फाइलों में ही दबकर रह जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

