कोच्चि। केरल के कोच्चि से करोड़ों रुपये के सोना लूटने की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि कोच्चि स्थित अलुवा के निकट हथियारों से लैस मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने सोना लेकर जा रही कार पर हमला कर दिया और सोना को लूट लिया. इस हमले में कार सवाल दो लोग घायल हो गए हैं.
मामला गुरुवार रात का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक मोटर साइकिल में सवाल दो बदमाश अलुवा के निकट एदायर से गुजर रही एक कार को रोका और कार का कांच तोड़ते हुए अंदर बैठे लोगों के ऊपर हमला कर दिया. दोनों हमलावरों ने गाड़ी में मौजूद 25 किलो सोना लूट लिया. जिसकी कीमत 6 करोड़ रुपये बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि कार में चार लोग सवार थे जो सोना को निजी रिफाइनिंग फर्म लेकर जा रहे थे. हमले में दो लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आ रही है.
घटना के बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है. जिसके बाद बीनानीपुरम पुलिस ने अपराध दर्ज करने के बाद आरोपी बदमाशों की तलाश शुरु कर दी है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बदमाशों ने रात 10 बजे वारदात को अंजाम दिया.