दीपक ताम्रकार, डिंडौरी। डिंडौरी में एक पेट्रोल पंप में लूट का मामला सामने आया है। पेट्रोल भराने आए बाइक सवारों ने सेल्समेन से 7 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मामले में 24 घंटा बीत जाने के बाद भी दोनों बदमाश पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

यह भी पढ़ें : निजी स्कूल संचालक सरकार को सौंपेंगे स्कूलों की चाबियां, ये है वजह

मामला शहपुरा थाना क्षेत्र का है। यहां कृष्णा पेट्रोल पंप में पल्सर सवार 2 युवक पेट्रोल डलवाने आए। पेट्रोल डलवाने के दौरान सेल्समैन के हाथों में नोटों को देखकर आरोपियों की नीयत बिगड़ गई और वे उससे 7000 रुपये छीनकर फरार हो गए।

यह पूरी वारदात पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पेट्रोल पंप के कर्मियों ने मामले की शिकायत पुलिस में की है। जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी।

यह भी पढ़ें : नाबालिग ने DIG ऑफिस के सामने कैरोसीन डालकर किया आत्मदाह करने का प्रयास, छेड़छाड़ से परेशान थी युवती