इमरान खान, खंडवा। सरकारी स्कूल की बेटियां अब पेन-पेंसिल और हेयर पिन को हथियार बनाकर अपनी आत्मरक्षा कर सकेगी। इसके अलावा उन्हें ऐसे गुर सिखाए जा रहे हैं, जिससे वह इन सामग्री के न होने पर भी हाथ व पैरों की तकनीक से भी खुद को असामाजिक तत्वों से बचाएगी।
आत्मरक्षा की दृष्टि से सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए महारानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण की शुरुआत की गई है। जिसमें बड़ी संख्या में छात्राएं शामिल होकर ये सीख रही है। खंडवा जिले की महारानी लक्ष्मीबाई हायर सेकेंडरी स्कूल में सैकड़ों छात्राओं को यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें महिला प्रशिक्षक नेहा यादव द्वारा छात्राओं को कराटे के साथ-साथ पेन, पेंसिल और हेयर पिन को हथियार के रूप में कैसे उपयोग किया जाता है, इसके गुर सिखाए जा रहे हैं।
प्रशिक्षण को लेकर महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या शाला की प्राचार्य ज्योत्सना सोनी ने बताया कि हमारे स्कूल में पढ़ने वाली सैकड़ों छात्राओं को महारानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें वह विपरीत परिस्थितियों में खुद को सुरक्षित रखने की कला सीख रही है, जिससे उनमें आत्मविश्वास बढ़ेगा तथा सुरक्षा का भाव विकसित होगा।
बीमा की राशि हड़पने के लिए चली चाल, दर्ज करा दी फर्जी FIR, ऐसे खुली पोल…
छात्रों को प्रशिक्षण दे रही कराटे कोच नेहा यादव ने बताया कि आज के समय में लड़कियों को आत्मरक्षा करना आना चाहिए। जिसके लिए मैं यहां नियमित रूप से सैकड़ों छात्राओं को आत्मरक्षा की बारीकियां बताती हूं। जिसमें अपने पास मौजूद सामान जैसे हेयर पिन, सेफ्टी पिन, पेन, पेंसिल मोबाइल आदि से खुद की आत्मरक्षा कैसे करें यह बताती हूं।
प्रशिक्षण ले रही छात्रा प्रियांशी कनाडे ने बताया कि आत्मरक्षा का प्रशिक्षण लेने के बाद आत्मविश्वास बढ़ा है और मैं अपने परिवार से भी यही बात करती हूं कि मैं खुद की रक्षा के साथ ही आप लोगों की रक्षा करने में भी सक्षम हूं। मैंने स्कूल में यह प्रशिक्षण लिया है और इससे मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक