डब्बू ठाकूर,बिलासपुर. बीमारी से परेशान एक युवती ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया जिसे सुनकर किसी की भी रूह कांप उठेगा. किसी ने उम्मीद भी नहीं की होगी कि कोई बीमार व्यक्ति इस हद तक त्रस्त हो सकता है कि वह इतना खौफनाक कदम उठा ले, घटना के बाद युवती के परिजन सदमे में है.

हम बात कर रहे है कोटा क्षेत्र के रतनपुर थाना अंतर्गत ग्राम लीम्हा के लिमतरा की. जहां रहने वाली 20 वर्षीय युवती ने आज दोपहर को अपने घर में खुद पर मिट्टी तेल डालकर आग लगा. घटना के बाद युवती की मौके पर ही मौत हो गई. मृतिका का नाम उषा टेकाम है. युवती द्वारा आग लगाकर आत्म हत्या के पीछे युवती की मानसिक स्थिति का ठीक न होना बताया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि उषा टेकाम अपने पिता हेतराम टेकाम के साथ लिमतरा में रहती थी. उषा की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और उसका इलाज पिछले सात आठ माह से बिलासपुर के अपोलो हॉस्पिटल सहित एक निजी अस्पताल में चल रहा था. मानसिक रोग से ग्रस्त होने के कारण उषा काफी परेशान रहती थी. आज दोपहर युवती के पिता नहाने के लिए घर से बाहर गये थे. उसी दौरान युवती ने अपने आप को एक कमरे में बन्द कर लिया और खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आग लिया. जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

जब उषा के पिता नहाकर वापस घर लौटे तो उन्होंने देखा कि घर का दरवाजा बन्द था बाद में उन्होंने घर के छप्पर को तोड़कर कमरे में प्रवेश किया. जहां वे कमरे का नजारा देखकर वो चौक गये. उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनकी बेटी इतना खौफनाक कदम उठा सकती है.

घटना की जानकारी तत्काल युवती के पिता ने रतनपुर पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद युवती के शव को उसके परिजनो को सौप दिया गया है.

रतनपुर पुलिस का कहना है कि मृतिका की दिमागी हालत ठीक नहीं था. और उसका इलाज पिछले सात आठ माह से बिलासपुर के अपोलो हॉस्पिटल सहित एक निजी अस्पताल में चल रहा था. मानसिक रोग से ग्रस्त होने के कारण उषा काफी परेशान रहती थी. जिसके चलते उसने मंगलवार की दोपहर अपने घर में मिट्टी तेल डाल कर आत्महत्या कर ली है. घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.