रायपुर। राजधानी रायपुर में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं. शहर में बनाए गए बेतरतीब ब्रेकर्स इन हादसों की वजह बन रहे हैं. ऐसा ही एक हादसा हुआ आज टाटीबंध चौक पर.. जहां एक मिक्सर मशीन ने एक्टिवा सवार दंपति को टक्कर मार दी. इस हादसे में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं पति गंभीर रूप से घायल है. आमानाका थाना क्षेत्र में सड़क हादसा हुआ है.
बताया जा रहा है कि एसीसी कंपनी की ये मिक्सर मशीन है. घटना के बाद से ड्राइवर फरार है. जानकारों का कहना है कि टाटीबंध चौक की डिजाइन में भी कई खामियां हैं, जिसके कारण यहां आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. आज भी बेतरतीब बने ब्रेकर के कारण गाड़ी अनियंत्रित हुई और इतना बड़ा हादसा हो गया. फिलहाल घायल पति को अस्पताल ले जाया गया है. वहीं पुलिस जांच में जुट गई है.