Ashadha Month 2023: रायपुर. हिंदू कैलेंडर में आषाढ़ का महीना चौथा माह होता है. इस महीने भगवान सूर्य की विशेष रूप से पूजा-आराधना करने के साथ मंगलदेव की पूजा करने की परंपरा है. इसके अलावा आषाढ़ का महीना भगवान शिव और भगवान विष्णु की पूजा और समर्पण का महीना होता है.

  आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि 4 जून को सुबह 9 बजकर 11 मिनट पर आरंभ हो जाएगी और इसी के साथ आषाढ़ महीने की भी शुरूआत हो जाएगी. आषाढ़ का महीना 3 जुलाई को खत्म होगा. लेकिन उदया तिथि के अनुसार आषाढ़ मास की शुरुआत 5 जून से मानी जाएगी. इस माह में कई सारे पर्व त्योहार हैं. इसकी सूची इस प्रकार है.

07 जून, रविवार 2023: संकष्टी चतुर्थी

11 जून, रविवार 2023: शीतलास्टमी

14 जून, बुधवार 2023: योगिनी एकादशी

15 जून, गुरुवार 2023: मिथुन संक्रांति, प्रदोष व्रत

17 जून, शनिवार 2023: दर्श अमावस्या, आवधन

18 जून, रविवार 2023: इष्टी, आषाढ़ अमावस्या

19 जून, सोमवार 2023: आषाढ़ नवरात्रि, चंद्र दर्शन

20 जून, मंगलवार 2023: जगन्नाथ रथयात्रा

25 जून, रविवार 2023: भानु सप्तमी

29 जून, गुरुवार 2023: देवशयनी एकादशी

03 जुलाई, सोमवार 2023: गुरु पूर्णिमा, व्यास पूजा, आषाढ़ पूर्णिमा, अन्वधन