Vaishakh Month 2024 : अभी वैशाख माह चल रहा है. यह माह भगवान विष्णु को समर्पित होता है. इस माह का समापन 23 मई गुरुवार को होगा. हिंदू धर्मशास्त्र के अनुसार, इस माह का विशेष महत्व माना गया है. ऐसे में यदि आप विष्णु के प्रिय माह वैशाख में तुलसी जी के कुछ खास उपाय करते हैं, तो इससे जीवन में शुभ फल के दर्शन मिल सकते हैं.
तुलसी के साथ इस पेड़ की पूजा (Vaishakh Month 2024)
तुलसी जी को मां लक्ष्मी जी का वास माना जाता है. ऐसे में वैशाख माह में रोज़ाना तुलसी पूजन से घर-परिवार में सुख-शांति का माहौल बना रहता है. इसके लिए रोजाना सुबह-शाम तुलसी के साथ घी का दीपक जलाएं और जल बचाएं. वैशाख माह में तुलसी जी के साथ-साथ पीपल के पेड़ की पूजा करना भी शुभ माना जाता है.
तुलसी के पांच पत्ते लें
सुबह स्नान करने के बाद करें ये उपाय तुलसी के पांच पत्ते लें और उसके बाद पांच बार पीपल के पेड़ की पूजा करें. प्रस्तावित चुनौती हुए ही मन ही मन अपना मन दोहराते रहो. ऐसा करने से व्यक्ति की सभी इच्छाएं पूरी हो सकती हैं. साथ ही अगर आपको किसी संकट से छुट्टी मिल गई है, तो वह भी दूर हो जाता है.
इन बातों का रखें ध्यान
तुलसी की दैनिक पूजा करने और जल निःसंतान रहने से जीवन में सुख-समृद्धि का वास बना रहता है. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि जल रविवार और एकादशी तिथि को तुलसी में जल नहीं देना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि एकादशी तिथि पर देवी तुलसी भगवान विष्णु के निमित्त निर्जला व्रत किया जाता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक