चंकी बाजपाई, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में चोरी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। एक बार फिर शहर से ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां रोड राम थाना क्षेत्र में स्थित इलेक्ट्रॉनिक दुकान में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
दरअसल, मामला एरोड्रम थाना क्षेत्र स्थित छोटा बांगड़दा के रोड पर स्थित हरि ओम इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान का है। जहां देर रात चोरों ने निशाना बनाया। दुकान संचालक ओम जाट ने बताया गया कि, बीती रात दुकान बंद करने के बाद परिवार दुकान के नजदीक घर पर चला गया, तो वहीं उनका छोटा बेटा दुकान में स्थित एक कमरे में सो रहा था। तभी देर रात दो चोर आए और शटर का ताला तोड़ने के बाद दुकान में प्रवेश कर चोरी की वारदात को अंजाम दे ही रहे थे कि तभी छोटा बेटा जाग गया और आवाज लगाने पर दोनों चोर भाग खड़े हुए।
लेकिन चोर गल्ले में रखे हुए 60 हजार नगद चुरा ले गए। जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी। इधर पुलिस मामला दर्ज कर सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है। वहीं सोचने वाली बात ये है कि, एक ही साल में दो बार एक ही दुकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया है और वहां जहां पुलिस रात के समय रहती है। ऐसे में पुलिस की रात्रि गश्त को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक