दीपावली की रात मध्यप्रदेश में आगजनी की घटना सामने आई है। मुरैना जिले के कैलारस जनपद पंचायत में आग लगने से सारा रिकार्ड जलकर राख हो गया है। वहीं इंदौर के एक शू शोरूम में आग लगने से सारा सामान जलकर खाक हो गया है। मुरैना जिले में बदमाशों ने धमकी देकर घर को आग के हवाले कर दिया।

मनोज उपाध्याय, मुरैना। जिले में बदमाशों के हौंसले बुलंद है। बदमाशों ने धमकी देकर घर के दरवाजे के सामने छप्पर में आग लगा दी। पीड़ित ने बताया कि बेटे को कमरे में अंदर बंद कर पेट्रोल डालकर आग लगाई है। पीड़ित ने मारपीट करने का भी गंभीर आरोप तीन लोगों पर लगाए है। बताया जाता है कि बदमाशों पर गंभीर अपराध भी पहले से दर्ज है। एक बदमाश पूर्व सरपंच भी है। इसी तरह मुरैना जिले के कैलारस जनपद पंचायत के कार्यालय में आग लग गई। आगजनी से जनपद कार्यालय का रिकार्ड जलकर राख हो गया है। आग लगने की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया।

चंकी बाजपेयी, इंदौर। शहर के राजवाड़ा क्षेत्र में आगजनी से अफरा तफरी मच गई। यशवंत रोड बाटा शोरूम के ऊपरी मंडिल पर आग लग गई। भीषण आग लगने से कुछ देर के लिए अफरा- तफरी मच गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आसपास के दुकानें पर आग की चपेट में आ सकती थी।

पार्षद के घर लगी आगः पड़ोसी की छत से सीढ़ी लगाकर निकले बाहर, दमकल के दो वाहन ने आग पर पाया काबू

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus