चंकी बाजपाई, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में अपराध के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे है। ताजा मामला लसुड़िया थाना क्षेत्र का है। जहां बदमाशों ने 20 लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है।

पूरा मामला लसूडिया थाना क्षेत्र के महालक्ष्मी नगर स्थित रहने वाले कारोबारी पवन जैन के घर का है। जहां चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। फरियादी ने बताया गया कि, वह सिमरोल के एक फार्म हाउस में शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। इसके बाद जब वह घर पर लौटे तो देखा कि घर का पूरा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ है। इसके बाद उन्हें अंदेशा हुआ कि उनके घर में चोरी की वारदात हुई है।

चलती ट्रेन में महिला के साथ रेप: अकेला पाकर आरोपी ने किया दुष्कर्म, FIR दर्ज

पूरे मामले में उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरी हुए सामान का आकलन किया गया तो 15 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात और 5 लाख कैश चोरों द्वारा चोरी की घटना में चुरा कर ले गए है।फिलहाल पुलिस पूरे मामले में जांच में जुटी हुई है। वहीं आसपास लगे तमाम सीसीटीवी फुटेज देख कर आरोपी की तलाश कर रही है।

CM पर खत्म होगा सस्पेंस ! सीएम हाउस पहुंचे पर्यवेक्षक, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से की मुलाकात

वहीं पुलिस द्वारा अपराधी घटनाओं को रोकने के लिए बीट सिस्टम शुरू किया गया था। जो की पूरी तरह से फेल होता हुआ नजर आ रहा है। बीट सिस्टम के तहत क्षेत्र में एक बिट निर्धारित की जाती है। जिसके तहत दो पुलिसकर्मी उसे भीड़ में भ्रमण करते रहते हैं। ताकि किसी तरह की कोई वारदात हो तो उसे रोका जा सके या फिर उसे पर तत्काल कार्रवाई की जा सके। लेकिन यह बीट सिस्टम की कार्रवाई पुलिस की पूरी तरह से निर्धारित साबित हो रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus