राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। पांच राज्यों में हुए चुनाव के बाद देश भर में फिर से पेट्रोल के दाम लगातार तेजी से बढ़ने शुरु हो गए हैं। देश भर में सर्वाधिक महंगा पेट्रोल मध्य प्रदेश में बिक रहा है। प्रदेश में पेट्रोल के दाम 104 रुपये प्रति लीटर पार हो गया है। प्रदेश में सर्वाधिक कीमत रीवा जिले में है, यहां पेट्रोल 104.7 रुपये प्रति लीटर की दर पर बिक रहा है।

इसे भी पढ़ें ः एमपी में तेजी से बढ़ रहे ब्लैक फंगस के केस, प्रदेश में 1200 से ज्यादा मरीज

राज्य में दूसरे नंबर पर शहडोल जिला है, यहां पेट्रोल की कीमत 104.6 रुपये प्रति लीटर है। तीसरे नंबर पर बालाघाट जिला है, यहां 103.94 रुपये प्रति लीटर, पन्ना में 103.66 रुपये और राजधानी भोपाल में 101.83 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल के दाम हो गए हैं।

इसे भी पढ़ें ः बिना मास्क के घर से निकलना पड़ गया भारी, पुलिस ने धूप में बैठाकर लोगों से सिलवाया मास्क

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें