रायपुर। छत्तीसगढ़ विनियोग विधेयक पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव ने कहा कि देश में सबसे ज्यादा गरीबी छत्तीसगढ़ में है. उन्होंने कहा कि आरबीआई ने आकलन किया है कि 44.6 फीसदी गरीबी छत्तीसगढ़ में है.

उन्होंने कहा कि मनरेगा के बजट में कटौती कर दी गई, मनरेगा के मजदूरों को भुगतान नहीं हो रहा. टी एस सिंहदेव ने कहा कि खुले में शौच वाली पंचायतीराज संस्थाओं का दम घोंट दिया गया. उन्होंने कहा कि सरकार खुद स्वीकार कर रही है कि सुपेला और माना का अस्पताल सरकार नहीं चला सकती. भला इससे बड़े अफसोस की बात क्या हो सकती है. पीपीपी मॉडल पर जा रहे हैं. प्रदेश में आउटसोर्सिंग वाली सरकार पीपीपी मॉडल पर जा रही है.

टी एस सिंहदेव ने कहा कि आरएसबीवाई में 83 फीसदी राशि निजी अस्पतालों को जा रहा है, 17 फीसदी राशि ही सरकारी अस्पतालों को जा रहा है. पिछले सालों का अनुभव है कि जो राशि आवंटित की जा रही है, उसे भी सरकार खर्च नहीं कर पा रही है.