मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक मां ठेले पर लेकर बेटे की लाश भटक रही है। वह हाथ जोड़कर गिड़गिड़ा रही है। अंतिम संस्कार के लिए लोगों से मदद मांगती है। लेकिन, उसको मदद नहीं मिलती। कई घंटे तक जब कोई मदद नहीं मिली, तो मां लाश को ठेले पर लेकर थाने पहुंचीं। वहां पुलिस ने चंदा जुटाकर बेटे का अंतिम संस्कार कराया।
दरअसल, पूरा मामला मेडिकल थाना क्षेत्र में तेजगढ़ी चौराहे का है। यह शहर का सबसे व्यस्त चौराहा है। रोजाना 1 लाख से ज्यादा वाहन इस चौराहे से होकर गुजरते हैं। यहां एक बुजुर्ग मां अपने जवान बेटे की लाश ठेले पर रखकर भटकती रही। वह गुहार लगाती रही कि बेटे का अंतिम संस्कार कराना है। अर्थी के पैसे नहीं हैं।
यहां तेजगढ़ी चौराहे के निकट मंगलवार को शराब की दुकान से कुछ दूरी पर एक युवक का शव पड़ा था। घंटों तक लोग वहां से गुजरते रहे, किसी ने उस तरफ ध्यान नहीं दिया। दोपहर 3 बजे मृतक की मां और छोटा भाई युवक को तलाश करते हुए वहां पहुंचे। बेटे का शव देखकर मां बिलख पड़ी। जिस पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
इसे भी पढ़ें: शिवपाल यादव को लेकर फिर ओपी राजभर का बड़ा दावा, कहा- जल्द NDA में होंगे शामिल
मृतक का छोटा भाई कहीं से ठेला लेकर आया और भाई के शव को उस पर रखकर चल दिया। मां और भाई युवक का अंतिम संस्कार कराने के लिए लोगों के आगे गिड़गिड़ाते रहे। बाद में महिला तेजगढ़ी पुलिस चौकी पहुंची और चौकी इंचार्ज अमित मलिक से मदद की गुहार लगाई। चौकी इंचार्ज की पहल पर लोगों ने अंतिम संस्कार के लिए पैसे इकट्ठा किए। इसके बाद युवक के शव अंतिम संस्कार किया गया।
इसे भी पढ़ें: स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली पर अखिलेश यादव ने जताई चिंता, कहा- BJP सरकार ने 102-108 एम्बुलेंस सेवा को कर दिया बर्बाद
चौकी इंचार्ज ने जब मृतक के बारे में पूछा तो भाई ने उसका नाम राजू बताया। परिवार मूल रूप से इटावा का रहने वाला है। लेकिन, धंधेपानी के चक्कर में यहां काफी समय से मेरठ आ गए हैं। यहीं मजदूरी करके परिवार अपना घर चलाता है। अंतिम संस्कार के बाद जो थोड़ा पैसा बचा था उसको परिवार को दे दिया।
इसे भी पढ़ें: बहू हमेशा करती रहती है यह हरकत, परेशान होकर सास पहुंची शिकायत करने थाने, सुनकर पुलिस भी रह गई दंग
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक