भुवनेश्वर : बहुचर्चित नब दास हत्याकांड की आज झारसुगुड़ा ईडीजे कोर्ट में सुनवाई होगी। इस घटना के मुख्य गवाहों में से एक बताए जा रहे तत्कालीन ब्रजराजनगर थाना अधिकारी प्रद्युम्न कुमार स्वैन की गवाही दर्ज की जाएगी।
29 जनवरी, 2023 को जब ब्रजराजनगर के गांधी चैक में नब दास की गोली मारकर हत्या की गई थी, तब आरोपी गोपाल दास एक वीडियो में बंदूक लिए घटनास्थल पर खड़ा दिखाई दे रहा था। इस दौरान एक और दृश्य भी कुछ लोगों के मोबाइल फोन में कैद हो गया।
तत्कालीन थाना अधिकारी प्रद्युम्न स्वैन और अन्य पुलिसकर्मियों ने गोपाल का कॉलर पकड़कर उसे गिरफ्तार कर लिया। भीड़ में से एक युवक एक और बंदूक पकड़े हुए दिखाई दिया और उसे दिखाते हुए घूम रहा था। हालाँकि, पुलिस ने अपनी जाँच रिपोर्ट में उस बंदूक के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। लेकिन बाद में, बीजद कार्यकर्ता सरोज सा ने खुद मीडिया को बताया कि उन्होंने तत्कालीन आईआईसी श्री स्वैन से बंदूक छीन ली थी, क्योंकि उन्हें डर था कि वे गोली मार देंगे।
क्राइम ब्रांच ने मार्च में इस घटना की जाँच शुरू की थी। घटना वाले दिन पुलिस से बंदूक छीनने वाले बीजद कार्यकर्ता सरोज सा के बयान ने प्रद्युम्न को विवादों में ले आया है।
- DG-IG Conference : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे रायपुर, एयरपोर्ट पर सीएम समेत कई नेताओं ने किया स्वागत, तीन दिनों तक चलेगी DG-IG कॉन्फ्रेंस
- UP को विकसित प्रदेश बनाने में पर्यटन क्षेत्र का बड़ा योगदान, सीएम योगी की नीतियों से पर्यटकों की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि
- ‘कानून व्यवस्था की आदर्श स्थिति सुनिश्चित करें’, CM डॉ मोहन ने कलेक्टर्स-एसपी से की चर्चा, दिए ये अहम निर्देश
- मुख्य न्यायाधीश ने 32 करोड़ की लागत से तैयार भवनों का किया वर्चुअल उद्घाटन, बोले- न्यायिक भवन-आवास न्यायाधीशों अधिवक्ताओं और कर्मचारियों की गुणवत्ता में करेंगी वृद्धि
- अयोध्या में आराध्य और शिखर के दर्शन को उमड़ पड़े श्रद्धालु, राम भक्त मोदी और योगी सरकार के विकास कार्यों का कर रहे बखान

