भुवनेश्वर : बहुचर्चित नब दास हत्याकांड की आज झारसुगुड़ा ईडीजे कोर्ट में सुनवाई होगी। इस घटना के मुख्य गवाहों में से एक बताए जा रहे तत्कालीन ब्रजराजनगर थाना अधिकारी प्रद्युम्न कुमार स्वैन की गवाही दर्ज की जाएगी।
29 जनवरी, 2023 को जब ब्रजराजनगर के गांधी चैक में नब दास की गोली मारकर हत्या की गई थी, तब आरोपी गोपाल दास एक वीडियो में बंदूक लिए घटनास्थल पर खड़ा दिखाई दे रहा था। इस दौरान एक और दृश्य भी कुछ लोगों के मोबाइल फोन में कैद हो गया।
तत्कालीन थाना अधिकारी प्रद्युम्न स्वैन और अन्य पुलिसकर्मियों ने गोपाल का कॉलर पकड़कर उसे गिरफ्तार कर लिया। भीड़ में से एक युवक एक और बंदूक पकड़े हुए दिखाई दिया और उसे दिखाते हुए घूम रहा था। हालाँकि, पुलिस ने अपनी जाँच रिपोर्ट में उस बंदूक के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। लेकिन बाद में, बीजद कार्यकर्ता सरोज सा ने खुद मीडिया को बताया कि उन्होंने तत्कालीन आईआईसी श्री स्वैन से बंदूक छीन ली थी, क्योंकि उन्हें डर था कि वे गोली मार देंगे।
क्राइम ब्रांच ने मार्च में इस घटना की जाँच शुरू की थी। घटना वाले दिन पुलिस से बंदूक छीनने वाले बीजद कार्यकर्ता सरोज सा के बयान ने प्रद्युम्न को विवादों में ले आया है।
- Poppy Seeds Halwa : सर्दियों में खायें गरमा-गरम स्वादिष्ट खसखस का हलवा, जानें घर पर बनाने की आसान रेसिपी
- ठंड में आप भी खा रहे हैं तिल, मेथी, गोंद और अलसी के लड्डू, खाने से पहले ध्यान रखें ये बातें
- दलित महिला की हत्या के मामले में मायावती का बयान आया सामने, कहा- इस क्रूर और शर्मनाक घटना की जितनी भर्त्सना की जाए वह कम है, शासन प्रशासन को…
- ‘कहीं और रहने की नौबत आए तो MP में आकर रहेंगे’, किसान सम्मेलन में शामिल हुआ तमिलनाडु का यह शख्स, सीएम डॉ मोहन की पहल को सराहा
- सुसाइड, सवाल और सियासत! किसान की आत्महत्या पर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना, कहा- ये शासन के माथे पर कलंक


