भुवनेश्वर : बहुचर्चित नब दास हत्याकांड की आज झारसुगुड़ा ईडीजे कोर्ट में सुनवाई होगी। इस घटना के मुख्य गवाहों में से एक बताए जा रहे तत्कालीन ब्रजराजनगर थाना अधिकारी प्रद्युम्न कुमार स्वैन की गवाही दर्ज की जाएगी।
29 जनवरी, 2023 को जब ब्रजराजनगर के गांधी चैक में नब दास की गोली मारकर हत्या की गई थी, तब आरोपी गोपाल दास एक वीडियो में बंदूक लिए घटनास्थल पर खड़ा दिखाई दे रहा था। इस दौरान एक और दृश्य भी कुछ लोगों के मोबाइल फोन में कैद हो गया।
तत्कालीन थाना अधिकारी प्रद्युम्न स्वैन और अन्य पुलिसकर्मियों ने गोपाल का कॉलर पकड़कर उसे गिरफ्तार कर लिया। भीड़ में से एक युवक एक और बंदूक पकड़े हुए दिखाई दिया और उसे दिखाते हुए घूम रहा था। हालाँकि, पुलिस ने अपनी जाँच रिपोर्ट में उस बंदूक के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। लेकिन बाद में, बीजद कार्यकर्ता सरोज सा ने खुद मीडिया को बताया कि उन्होंने तत्कालीन आईआईसी श्री स्वैन से बंदूक छीन ली थी, क्योंकि उन्हें डर था कि वे गोली मार देंगे।
क्राइम ब्रांच ने मार्च में इस घटना की जाँच शुरू की थी। घटना वाले दिन पुलिस से बंदूक छीनने वाले बीजद कार्यकर्ता सरोज सा के बयान ने प्रद्युम्न को विवादों में ले आया है।
- Rajasthan News: राजस्थान में मूसलाधार बारिश से तबाही, सीएम भजनलाल लेंगे हाई लेवल मीटिंग
- ‘अपमान को भूलना आसान नहीं…’, ट्रंप-मोदी की ‘दोस्ती’ पर शशि थरूर का बयान
- Rajasthan News: जोधपुर में RSS समन्वय बैठक: राष्ट्रीय शिक्षा नीति में सही दिशा में काम, पंजाब और मणिपुर की स्थिति पर चिंता
- ओंकार बाग में कलशाभिषेक क्षमावाणी सम्पन्न, मुनिश्री ने कहा- पूर्वजों के प्रति सम्मान का भाव होना चाहिये
- चंद मिनटों बाद ‘खूनी लाल हो जाएगा चांद’, Nasa ने Share की Moon की फोटोज