भुवनेश्वर : बहुचर्चित नब दास हत्याकांड की आज झारसुगुड़ा ईडीजे कोर्ट में सुनवाई होगी। इस घटना के मुख्य गवाहों में से एक बताए जा रहे तत्कालीन ब्रजराजनगर थाना अधिकारी प्रद्युम्न कुमार स्वैन की गवाही दर्ज की जाएगी।
29 जनवरी, 2023 को जब ब्रजराजनगर के गांधी चैक में नब दास की गोली मारकर हत्या की गई थी, तब आरोपी गोपाल दास एक वीडियो में बंदूक लिए घटनास्थल पर खड़ा दिखाई दे रहा था। इस दौरान एक और दृश्य भी कुछ लोगों के मोबाइल फोन में कैद हो गया।
तत्कालीन थाना अधिकारी प्रद्युम्न स्वैन और अन्य पुलिसकर्मियों ने गोपाल का कॉलर पकड़कर उसे गिरफ्तार कर लिया। भीड़ में से एक युवक एक और बंदूक पकड़े हुए दिखाई दिया और उसे दिखाते हुए घूम रहा था। हालाँकि, पुलिस ने अपनी जाँच रिपोर्ट में उस बंदूक के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। लेकिन बाद में, बीजद कार्यकर्ता सरोज सा ने खुद मीडिया को बताया कि उन्होंने तत्कालीन आईआईसी श्री स्वैन से बंदूक छीन ली थी, क्योंकि उन्हें डर था कि वे गोली मार देंगे।
क्राइम ब्रांच ने मार्च में इस घटना की जाँच शुरू की थी। घटना वाले दिन पुलिस से बंदूक छीनने वाले बीजद कार्यकर्ता सरोज सा के बयान ने प्रद्युम्न को विवादों में ले आया है।
- गुरुग्राम पुलिस के हाथों एक लाख का इनामी बदमाश भीम ढेर : डॉक्टर का कत्ल…भाजपा नेता के घर चोरी के मामले में वांछित, नेपाल से कनेक्शन
- BIG BREAKING: कंस्ट्रक्शन साइट में बोरे में मिली टुकड़ों में लाश, पानी में मिला पैर, जांच में जुटी पुलिस
- खाकी पर दाग! शराब पीकर गाड़ी चलाने के नाम पर पुलिस ने मांगे 50 हजार, NTPC कर्मचारी ने डिप्रेशन में पी लिया जहर, व्यवसायी ने भी लगाया वसूली का आरोप
- राजकुमार भाटी ने यूपी के सीएम को बताया अनपढ़, कहा- मुठभेड़ में जाति पूछकर मारी जाती है पैर या सिर में गोली
- होमवर्क के लिए छात्रा को डांटना शिक्षक को पड़ा भारी: परिजनों ने कॉलेज में घुसकर की पिटाई, 26 दिन बाद दर्ज हुई FIR