भुवनेश्वर : बहुचर्चित नब दास हत्याकांड की आज झारसुगुड़ा ईडीजे कोर्ट में सुनवाई होगी। इस घटना के मुख्य गवाहों में से एक बताए जा रहे तत्कालीन ब्रजराजनगर थाना अधिकारी प्रद्युम्न कुमार स्वैन की गवाही दर्ज की जाएगी।
29 जनवरी, 2023 को जब ब्रजराजनगर के गांधी चैक में नब दास की गोली मारकर हत्या की गई थी, तब आरोपी गोपाल दास एक वीडियो में बंदूक लिए घटनास्थल पर खड़ा दिखाई दे रहा था। इस दौरान एक और दृश्य भी कुछ लोगों के मोबाइल फोन में कैद हो गया।
तत्कालीन थाना अधिकारी प्रद्युम्न स्वैन और अन्य पुलिसकर्मियों ने गोपाल का कॉलर पकड़कर उसे गिरफ्तार कर लिया। भीड़ में से एक युवक एक और बंदूक पकड़े हुए दिखाई दिया और उसे दिखाते हुए घूम रहा था। हालाँकि, पुलिस ने अपनी जाँच रिपोर्ट में उस बंदूक के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। लेकिन बाद में, बीजद कार्यकर्ता सरोज सा ने खुद मीडिया को बताया कि उन्होंने तत्कालीन आईआईसी श्री स्वैन से बंदूक छीन ली थी, क्योंकि उन्हें डर था कि वे गोली मार देंगे।
क्राइम ब्रांच ने मार्च में इस घटना की जाँच शुरू की थी। घटना वाले दिन पुलिस से बंदूक छीनने वाले बीजद कार्यकर्ता सरोज सा के बयान ने प्रद्युम्न को विवादों में ले आया है।
- ‘विपक्ष के खुशी-गम का पता नहीं’, महागठबंधन की ‘वोट अधिकार यात्रा’ स्थगित होने पर मंत्री श्रवण कुमार का बड़ा बयान
- वेतन नहीं मिलने से राजस्व कर्मचारियों में नाराजगी, पैदल मार्च निकालकर उप कोषालय अधिकारी के खिलाफ की नारेबाजी
- अगर आप भी करते हैं Credit Card का इस्तेमाल, तो भूलकर भी न करें ये काम, हो सकता है बड़ा नुकसान …
- ‘योगी जी की बिरादरी से उनका ताल्लुकात है…’ स्वामी प्रसाद को शख्स ने मारा थप्पड़, पूर्व मंत्री का करणी सेना पर आरोप, कहा- ठाकुर होने का लाइसेंस मिला हुआ है
- केंद्र सरकार ने GSTAT में की अहम नियुक्तियों को दी मंजूरी, सेवानिवृत्त आईएएस-आईआरएस अधिकारी के साथ इन्हें मिली जिम्मेदारी…