बिलासपुर. नगर निगम तोड़ू दस्ता ने पहले तो नियमों का हवाला देते हुए लालसिंह का मकान तोड़ दिया. अब 3 पत्नियों के पति लालसिंह निगम से 3 मकान की डिमांड करने लगा है. इस मांग से अधिकारियों के दिमाग चकरा गए हैं. जानकारी के अनुसार सरकंडा के रिकान्डो बस्ती में नगर निगम तोड़ू अमला ने लालसिंह का मकान तोड़ते समय उसे आश्वासन दिया था कि उसे 3 मकान दिया जायेगा.
बाद में निगम अधिकारियों ने नियम कानून बताता हुए 3 मकान आबंटित करने असमर्थता जता दी. निगम के अधिकारियों के मुताबिक शासन की योजना के तहत 1 परिवार में 1 ही मकान आबंटन किया जाना है, ऐसे में अगर कोई तीन बीवी रखता है तो उसे अलग से योजना का लाभ नही मिल सकता. इधर मकान टूटने के बाद अब लालसिंह अपनी बीवियों के साथ सड़क पर है. लालसिंह का कहना है कि पहले तो निगम ने बिना नोटिस उसका मकान तोड़ा, और अब उसे अलग -अलग मकान भी नही दिया जा रहा है जिससे उसका परिवार सड़क पर आ गया है.