श्रीनगर. संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु के बेटे गालिब गुरू इन दिनों चर्चा में हैं. खास बात ये है कि उनकी चर्चा अच्छी बात को लेकर हो रही है. गालिब ने हायर सेकेंडर स्कूल की परीक्षा विशेष योग्यता के सा​थ पास की है. जम्मू-कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (बीओएसई) द्वारा परीक्षा आयोजित की गई थी. जिस परीक्षा के परिणाम गुरूवार को घोषित किये गये हैं. इस परीक्षा में गालिब ने बेहतरीन उपलब्धि हासिल की.

इस परीक्षा में गालिब ने 88.2 फीसदी अंक हासिल किये हैं. गालिब को इस परीक्षा में 500 में से 441 अंक मिले हैं. जिसमें से अंग्रेजी में 86 प्रतिशत,फिजिक्स में 87,कमिस्ट्री में 89 प्रतिशत, बायोलॉजी में 85 प्रतिशत और पर्यावरण विज्ञान में 94 प्रतिशत अंक हालिस हुए है. गालिब का नाम मेरिट सूची में आने के बाद उनकी इस उपलब्धि की चर्चा कश्मीर सहित पूरे देश में हो रही है.

गौरतलब है कि मोहम्मद अफजल गुरू को वर्ष 2013 में भारतीय संसद पर हमले के आरोप में फांसी दी गई थी. अफजल गुरू की फांसी का कश्मीर में काफी विरोध किया गया था और अफजल गुरू के नाम पर एक आतंकवादी संगठन अफजल गुरू स्कवायड भी सक्रिय है. अपने पिता का कारनामों के एकदम विपरीत गालिब पढ़ाई में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. उम्मीद की जाती है कि गालिब नाम रौशन करेंगे लेकिन अपने बेहतरीन कामों के जरिए.